Sunday, October 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

बलरामपुर: मेजर ध्यानचंद जयंती हॉकी टूर्नामेंट में स्टेडियम ट्रेनीज की शानदार जीत, फाइनल में 1-0 से हराया पायनियर स्कूल को

बलरामपुर, कमर खान (वेब वार्ता)। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर बलरामपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में स्टेडियम ट्रेनीज ने शानदार जीत दर्ज की। जिला खेल विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने किया, जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम रहे। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले मिल्ली करवा पब्लिक स्कूल, डिवाइन पब्लिक स्कूल, पायनियर स्कूल एवं एमपीपी स्कूल के बीच खेले गए।

फाइनल मुकाबला स्टेडियम ट्रेनीज और पायनियर पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें स्टेडियम ट्रेनीज ने 1-0 से जीत दर्ज करते हुए विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

विधायक ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया। विधायक पल्टूराम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा खेलों को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है। प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में खेल आयोजनों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे युवाओं को सशक्त, अनुशासित एवं स्वस्थ जीवन की दिशा में प्रेरणा मिल रही है।”

उपस्थित अधिकारी एवं कोच

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी दिनेश कुमार, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी कमाल अहमद, फुटबॉल सचिव हसन कुरैशी, उप क्रीड़ा अधिकारी प्रवेश कुमार रावत, कोच हिना खातूनसूरज कुमारसरकेश यादवनागेंद्र गिरिविजय शंकर सहित स्टेडियम के कई कर्मचारी एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

Author

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles