Wednesday, January 14, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

बलरामपुर: सनातन धर्म के अपमान और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में ग्राम प्रधान मोहम्मद आमिर पर कड़ी कार्रवाई की मांग – नगर निगम अध्यक्ष डॉ. धीरू सिंह ने पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र

बलरामपुर, कमर खान | वेब वार्ता

बलरामपुर जिले के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र से जुड़े एक वायरल वीडियो ने पूरे क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है। वीडियो में ग्राम प्रधान मोहम्मद आमिर द्वारा सनातन धर्म का खुलेआम अपमान करने, हिंदू भाई के राम-जयकारे पर मां-बहन की गालियां देने और पिछड़े समाज (महतो-कुर्मी एवं यादव) को भी अपमानजनक शब्दों से संबोधित करने का आरोप है। इस मामले में आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को औपचारिक पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने ग्राम प्रधान मोहम्मद आमिर के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

वीडियो में क्या दिखा? – अध्यक्ष डॉ. धीरू सिंह का आरोप

डॉ. धीरू सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में सरकारी कार्यालय में बैठे ग्राम प्रधान मोहम्मद आमिर द्वारा एक हिंदू भाई के भगवान श्रीराम का जयघोष करने पर लगातार मां-बहन की अशोभनीय गालियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि यह न केवल सनातन धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को तोड़ने का सुनियोजित प्रयास भी है। अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधान ने महतो (कुर्मी) और यादव समाज के लोगों को भी अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया तथा दुर्गा पूजा जैसे पावन पर्व को रोकने का षड्यंत्र रचा।

छद्म सामाजिक कार्यकर्ता के आवरण में भाजपा कार्यकर्ताओं पर प्रताड़ना का भी आरोप

डॉ. धीरू सिंह ने कहा कि छद्म सामाजिक कार्यकर्ता के आवरण में मोहम्मद आमिर ने भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लगातार प्रताड़ित किया है। उन्होंने मांग की कि इसकी भी निष्पक्ष जांच हो। साथ ही जिस सरकारी कार्यालय में बैठकर इस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया गया, वहां मौजूद कर्मचारी के खिलाफ भी विभागीय जांच कर कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार से अपील – ऐसे तत्वों की गर्मी शांत की जाए

नगर निगम अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी व्यक्ति सनातन धर्म का अपमान कर समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास करेगा, उत्तर प्रदेश की पूज्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों की “गर्मी अवश्य शांत की जाएगी”।

पुलिस प्रशासन से आग्रह – तत्काल जांच और कार्रवाई

डॉ. धीरू सिंह ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि मामले की तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई भी धार्मिक भावनाओं और सामाजिक एकता के साथ खिलवाड़ करने का दुस्साहस न कर सके।

प्रमुख बिंदु एक नजर में

विवरणजानकारी
आरोपीग्राम प्रधान मोहम्मद आमिर (सिसवा ग्राम)
आरोपसनातन धर्म का अपमान, मां-बहन की गालियां, पिछड़े समाज को अपमान, दुर्गा पूजा रोकने का षड्यंत्र
कार्रवाई की मांगकठोरतम कानूनी कार्रवाई
पत्र प्राप्तकर्तापुलिस अधीक्षक बलरामपुर
जारीकर्तानगर निगम अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’
अन्य आरोपभाजपा कार्यकर्ताओं पर प्रताड़ना, सरकारी कार्यालय में अश्लील भाषा
निष्कर्ष: सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील

यह मामला धार्मिक भावनाओं और सामाजिक सद्भाव पर गंभीर सवाल खड़े करता है। नगर निगम अध्यक्ष डॉ. धीरू सिंह का कड़ा रुख और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग जनता में विश्वास जगाती है। यदि आरोप सत्य साबित हुए तो दोषी पर कड़ी कार्रवाई जरूरी है। उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत ऐसे मामलों में सख्ती बरती जानी चाहिए, ताकि समाज में अमन-चैन बना रहे और धार्मिक सद्भाव अक्षुण्ण रहे।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: बलरामपुर: अति प्राचीन रानी तालाब पर बनेगा भव्य सस्पेंशन ब्रिज – हिमाचल प्रदेश की टेक्निकल टीम ने किया स्थल परीक्षण

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles