Saturday, January 31, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

आयुष्मान भारत योजना के तहत बलरामपुर में छूटे पात्र लाभार्थियों के बनाए जा रहे गोल्डन कार्ड

बलरामपुर, क़मर खान | वेब वार्ता

जनपद बलरामपुर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना–आयुष्मान भारत के अंतर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने का कार्य निरंतर जारी है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत पात्र परिवारों को प्रतिवर्ष पाँच लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है।

सीएमओ ने की पात्र लाभार्थियों से अपील

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने जनपद के सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि जिन परिवारों का अभी तक आयुष्मान गोल्डन कार्ड नहीं बन पाया है, वे शीघ्र अपना कार्ड बनवाकर योजना का लाभ सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि गोल्डन कार्ड के माध्यम से लाभार्थी सरकारी एवं सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में गंभीर बीमारियों का निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकते हैं।

कहां और कैसे बनवाएं गोल्डन कार्ड

सीएमओ ने जानकारी दी कि गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए पात्र लाभार्थी अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, एएनएम, सीएचओ, पंचायत सहायक अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर कार्ड निर्माण की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क और सरल है।

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संबल

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि बीमारी के समय उन्हें किसी भी प्रकार के आर्थिक बोझ का सामना न करना पड़े।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि कोई भी पात्र परिवार इस जनकल्याणकारी योजना से वंचित न रह जाए।

👉 स्वास्थ्य योजनाओं से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए Web Varta WhatsApp चैनल से जुड़ें

ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सिद्धार्थनगर के केवीके सोहना का किया निरीक्षण, मखाना–स्ट्रॉबेरी खेती का लिया जायजा

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img