शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का किया जायेगा शत प्रतिशत क्रियान्वयन- डीएम
कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात उ0प्र0 दिनेश प्रताप सिंह जी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा संचालित विभिन्न विकासपरक योजनाओं,निर्माण कार्यों, कानून व्यवस्था,आदि की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में उद्यान विभाग, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, मनरेगा, नगर निकाय, निपुण भारत , ऑपरेशन कायाकल्प, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना(शहरी/ग्रामीण), महिला एवं बाल विकास, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पंचायत राज विभाग, विद्युत विभाग, कानून व्यवस्था, पर्यटन विकास , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मत्स्य, पशुधन, दिव्यांग एवं वृद्धा पेंशन , सिंचाई एवं जल संसाधन, व उद्योग विभाग आदि के विकास कार्यों तथा विभागीय जनकल्याणकारी संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई।
समीक्षा बैठक में जल निगम के कार्यों की समीक्षा की गई, तथा वर्तमान में विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में पुछ ताछ की गई। एक्सियन जल निगम द्वारा परियोजनायें के बारे में बताया। प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि रोड रेस्टोरेशन की सूची सभी विधायक गणों को उपलब्ध करा दी जाए तथा अवशेष रेट्रोफिटिंग का कार्य भी ससमय पूर्ण कर लिया जाए।जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में एकीकृत बागवानी विकास मिशन तथा पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रोइरिगेशन कार्यक्रम के अंतर्गत कृषकों को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि उद्यान विभाग की समस्त योजनाओं जैसे एकीकृत कृषि बागवानी, पर ड्रॉप मोर क्रॉप योजना की विस्तृत जानकारी सांसद, समस्त विधायकगणों एवं जनप्रतिनिधिगणों से साझा करें। फलों, सब्जियों के लिए मिलने वाले बीजों के अनुदान के बारे में सभी को अवगत कराए।उन्होंने कहा कि शासन की विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत पात्र लाभार्थी लाभान्वित हो इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी अथक प्रयास करें, विनम्रता से समाज और विभाग में सामंजस्य बनाते हुए कार्य करें।
विद्युत विभाग की समीक्षा दौरान विद्युत कनेक्शन के संबंध में चर्चा की गई तथा इस संबंध में एक्सियन विद्युत को सभी विधायक गणों से मिलकर समस्या का समाधान कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के कार्यों की अलग से समीक्षा की जाए तथा सौभाग्य योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। नवरात्र की दृष्टिगत सभी देवी मंदिरों पर जहां विद्युत कनेक्शन नहीं है वहां तत्काल कनेक्शन दें। किसी भी प्रकार के कनेक्शन हेतु आवेदन लंबित न रहे। विधायक निधि से प्रस्तावित कार्य ससमय शीघ्र पूर्ण कराए जाएं। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सभी चिकित्सालयों पर समान रूप से डॉक्टरों की नियुक्ति करें। धान क्रय केंद्रों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में शिकायत आई है उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे । ध्यान रहे कि गेहूं क्रय केंद्रों पर शिकायत न मिले। नए गेहूं क्रय केंद्रों हेतु विधायक गणों से प्रस्ताव मिलकर अवश्य प्राप्त करें। अपर जिलाधिकारी द्वारा आईजीआरएस की प्रगति, धारा 24,80 एवं 116 के मामलों से मंत्री जी को अवगत कराया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि IGRS तथा राजस्व से संबंधित प्रकरणों की गहन समीक्षा करें। फार्मर रजिस्ट्री के से प्राप्त शिकायत के संबंध में उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देशित फील्ड की समस्याओं का निस्तारण कर अधिक से अधिक फार्मर रजिस्ट्री कराए। मुसहर समुदाय के लोगों को संपूर्ण उत्तर प्रदेश की लोक कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित भी करें।पशु चिकित्सालयों पर भी पशुपालन विभाग की ओर से समान रूप से चिकित्सकों की नियुक्ति करें तथा जो अधिकारी या कर्मचारी कार्य नहीं कर रहे है उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी करें।
उन्होंने कहा कि शासन की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो सके इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन आपसी ताल मेल से जनपद के विकास को गति देने का कार्य करें।
पीएम स्वनिधि योजना से लोगों को लाभान्वित करें। समस्त योजना से आच्छादित लाभार्थियों को प्रतिकात्मक लाभार्थी पत्र, चेक तथा निर्माण विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास सम्मेलन के माध्यम से विधानसभावार विधायक गणों एवं सांसद के माध्यम से कराने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो सके इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। सभी जनप्रतिनिधियों के साथ सभी अधिकारी सम्मिलित बैठक आयोजित करें एवं योजनाओं को धरातल पर मूर्तरूप दें।
अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा दौरान सम्पूर्ण जानकारी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा दी गई। इस दौरान उन्होंने जनपद में किये गए यातायात प्रबंधन तथा प्रवर्तन कार्यवाहियों, ई रिक्शा जांच, गैंग का खुलासा, इनकाउंटर गौ तस्करी, शराब तस्करी,सीज किये गए वाहन, चोरी के वाहनों की जब्ती, साइबर ठगी के मामलों,थानों की साफ सफाई विवेचनाओं में प्रगति, जनसुनवाई, वांछितों की गिरफ्तारी, मिशन शक्ति , बीट सिपाही, त्योहारों पर की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था, आदि के सम्बन्ध में की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया। मंत्री जी ने शासन की मंशानुरूप आगे की कार्यवाहियां करने, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुगम बनाने के दृष्टिकोण से कार्य करने तरह सड़क सुरक्षा के उपायों के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मंत्री के निर्देशानुसार सभी योजना के क्रियान्वयन में तेजी ला कर पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभान्वित कराया जायेगा तथा उन्हें आश्वस्त किया की उनके निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जायेगा। विकास परक योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। कहा कि जो भी मार्गदर्शन इस बैठक में आपके द्वारा प्राप्त हुआ है उसके अनुरूप तथा शासकीय निर्देशों के क्रम में शासन की शीर्षतम प्राथमिकताओं योजनाओं का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक सदर मनीष जायसवाल, विधायक रामकोला विनय गौंड, विधायक हाटा मोहन वर्मा, विधायक तमकुही राज डॉक्टर असीम राय, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडे, जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्गेश राय, जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल के साथ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा,परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, सभी जनपदस्तरीय अधिकारीगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण, ब्लॉक प्रमुख एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, आदि मौजूद रहे।