Wednesday, January 14, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

डॉ. अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन ने भीषण ठंड में जरूरतमंदों को बांटे कम्बल

लखनऊ, अजय कुमार | वेब वार्ता

-सिविल अस्पताल में श्री विराज सागर दास ने किया वितरण, कहा—समाजिक पहलू हमारे रक्त में है, हम मानव कल्याण के रास्ते पर चलते हैं

भीषण ठंड की चपेट में ठिठुरते गरीबों और असहायों को राहत पहुंचाने के लिए डॉ. अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन ने आज सिविल अस्पताल (डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल) में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन श्री विराज सागर दास ने खुद कम्बल वितरित किए। इस अवसर पर बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन एवं फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती अलका दास भी मौजूद रहीं।

akhilesh das foundation blanket distribution2श्री विराज सागर दास ने कहा, “समाजिक पहलू हमारे रक्त में है। हम मानव कल्याण के रास्ते पर चलते हैं और चलते रहेंगे।” उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा ठंड में अलाव जलाने, निःशुल्क चाय की व्यवस्था, कम्बल वितरण, गर्मियों में प्याऊ लगाने, गरीब मरीजों को निःशुल्क एम्बुलेंस और अन्य कई सेवाएं निरंतर दी जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि बाबा बाबू बनारसी दास जी और पिताजी डॉ. अखिलेश दास गुप्ता जी द्वारा की गई जनसेवा से प्रेरणा लेकर हम जनता की सेवा में लगे हैं। आज जिस प्रकार ठंड की चपेट में पूरा शहर है, ऐसे में फाउंडेशन पूरे शहर में अलाव और निःशुल्क चाय की व्यवस्था कर रहा है।

श्रीमती अलका दास ने कम्बल वितरित करते हुए कहा कि जनसेवा करने में उन्हें आत्म-संतुष्टि मिलती है और वे हमेशा जनता की सेवा करती रहेंगी।

इस अवसर पर श्री विराज सागर दास ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की।

akhilesh das foundation blanket distribution

प्रमुख बिंदु एक नजर में

विवरणजानकारी
आयोजकडॉ. अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन
मुख्य अतिथिश्री विराज सागर दास (अध्यक्ष, बीबीडी ग्रुप)
विशेष उपस्थितिश्रीमती अलका दास (चेयरपर्सन, बीबीडी ग्रुप)
स्थानडॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल), लखनऊ
मुख्य कार्यजरूरतमंदों को कम्बल वितरण
मुख्य संदेशसमाजिक पहलू हमारे रक्त में, मानव कल्याण के रास्ते पर चलते हैं
ठंड में राहत, समाज सेवा की अनूठी मिसाल

डॉ. अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कम्बल वितरण कार्यक्रम ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद का अनुपम उदाहरण है। श्री विराज सागर दास और श्रीमती अलका दास की सक्रियता से समाज सेवा की भावना मजबूत हुई है। फाउंडेशन द्वारा निरंतर की जा रही सेवाएं प्रदेश में मानव कल्याण का जीता-जागता प्रमाण हैं।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: ‘आओ मिलकर खुशियाँ बाँटें’ कार्यक्रम: लोहड़ी-मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों को 200 कंबल व भोजन वितरण, स्वच्छता-स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles