कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे डॉ.भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत 18 अप्रैल को रविन्द्र नगर भाजपा कार्यालय में जिला स्तरीय विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर मंगलवार को रविन्द्र नगर भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल से शुरू यह अभियान 25 अप्रैल तक जारी रहेगा इसी उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर गोष्ठी आयोजित होगी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सबसे लंबे समय तक शासन किया, लेकिन उसने बाबा साहेब के सपनों और विचारों को बार-बार रौंदा। देश की बड़ी आबादी, दलित समाज को मुख्यधारा से कभी जुड़ने नहीं दिया। कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व यह जानता था कि बाबा साहेब के विचारों का देश में प्रचार होगा तो कांग्रेस का देश विरोधी और दलित विरोधी चेहरा उजागर होगा।
रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि अंबेडकर सम्मान अभियान’ एक वैचारिक आंदोलन है, जिसे जन-जन तक पहुंचना है और कांग्रेस पार्टी के झूठे दुष्प्रचार को उजागर करते हुए सच्चाई से जनता को अवगत कराना है।
बैठक का संचालन जिला मीडिया प्रभारी व अभियान संयोजक विश्वरंजन कुमार आनन्द ने किया। इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एम पी कन्नौजिया,रामकोला नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी, भाजपा जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल,डॉ केपी गोंड, अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री नकुल वर्मा, अनुसूचित मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार भारती,भृगुराशन प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष अनु मोर्चा अनिरुद्ध खरवार, मण्डल अध्यक्ष बैरिस्टर भारती, सभासद बबलू खरवार,रामाश्रय गौतम, सन्तोष कुमार भारती आदि उपस्थित थे।
कुशीनगर में आगामी 18 अप्रैल को डा भीम राव अम्बेडकर के विषय होगी विचार गोष्ठी



