कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के हाटा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा भैसही व परसा में मंगलवार को दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग से दर्जनों किसानों की लगभग 30 एकड़ से अधिक गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई।ग्राम सभा परसा की जनार्दन राय नर्मदा राय दुलारे सिंह रामजीत तिवारी विशाल तिवारी नरसिंह प्रसाद नंदू प्रसाद अशर्फी शर्मा सहित दर्जनों किसान व भैसही ग्राम सभा के सुरेश चौहान, रामसरन चौहान,रमाकांत सिंह,सोनू सिंह, शकुंतला देवी सहित अन्य किसानों की गेहूं की फसल खेत में ही जलकर खाक हो गया। तेजी से आग फैलता देख ग्रामीण तेजी से खेतों की तरफ दौड़े और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को दी।सूचना पर पहुंचे राजस्व विभाग की टीम में राजस्व निरीक्षक संजय सिंह, लेखपाल संजय गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर आग से फसल की हुई क्षति का आकलन किया और रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को दी लेकिन मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी नहीं पहुंच सकी जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक मोहन वर्मा ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को सांत्वना दी व उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।
कुशीनगर जिले में अज्ञात कारणों से लगी आग से 30 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक
RELATED ARTICLES
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com