Tuesday, March 18, 2025
Homeराज्यराजस्थान को आठ रन से हराकर उप्र सेंट्रेल जोन चैंपियन

राजस्थान को आठ रन से हराकर उप्र सेंट्रेल जोन चैंपियन

-इंटर जोनल (सेंट्रल जोन) वेटरेंस चैंपियनशिप

बरसात के कारण डीएलएस के तहत हुआ निर्णय

गाजियाबाद, (वेब वार्ता)। बरसात से प्रभावित इंटर जोनल वेटरेंस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश वेटरेंस ने राजस्थान वेटरेंस को आठ रन से हराकर सेंट्रेल जोन वेटरेंस चैंपियनशिप जीत ली। पुरस्कार वितरण बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी एवं सेंट्रेल जोन उपाध्यक्ष तथा यूपी वेटरेंस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने किया।

शुक्रवार को खेले गये फाइनल मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 128 रन बनाये और उत्तर प्रदेश को 129 रन का लक्ष्य दिया। राजस्थान की तरफ से दीपक ने 28 व नरेंद मीणा ने 26 रन का अहम योगदान दिया। उत्तर प्रदेश के मृत्युंजय ने 3 विकेट तथा विक्रांत व केएस राणा ने 2- 2 विकेट लिए।

129 लक्ष्य के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश टीम ने 12 ओवर में एक विकेट खोकर 78 रन बना लिए। इसमें अंशुल कपूर 34 व परविन्द्र 24 रन बनाकर नोट आउट रहे। बरसात के कारण परिणाम डीएलएस से निकला जिसमें उत्तर प्रदेश ने 8 रन से विजय प्राप्त की।

मैन ऑफ़ द मैच मृत्युंजय रहे, नरेंद्र मीणा मैन ऑफ़ द सीरीज व बेस्ट बॉलर का टूनार्मेंट रहे, आलोक रंजन बेस्ट बैट्समैन चुने गए। पुरस्कार वितरण बीवीसीआई अध्यक्ष प्रवीण त्यागी एवं यूपीवीसीए अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने विजेता- उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर राजस्थान के सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र त्यागी, मुकेश त्यागी, विजय बंसल, विपिन सिरोही, प्रदीप त्यागी, अतुल शर्मा, दिनेश शर्मा, आलोक सक्सेना, दीपक त्यागी, विभोर त्यागी, वैभव त्यागी (प्रबंध निदेशक वीवीआईपी ग्रुप), दुष्यंत त्यागी मौजूद रहे।

इस मौके पर शानदार क्रिकेट खेलने के लिए बीवीसीआई अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने सभी टीमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी लोग वेटरेंस क्रिकेट को आगे ले जाने में इसी प्रकार सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर सेंट्रल जोन उपाध्यक्ष एवं यूपीवीसीए अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि जिस प्रकार प्रवीण त्यागी सभी वेटरेंस खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं उसकी जितनी सराहना की जाये कम है। उन्होंने कहा कि वेटरेंस क्रिकेट को पूरे विश्व में स्थान दिलाने के लिए प्रयास करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments