Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

मुख्यमंत्री गो-संवर्धन योजना अंतर्गत पशुपालक को मिलेगें रु80000.00 अनुदान

कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 रविन्द्र प्रसाद ने शासन के पत्र के क्रम में बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में नन्द बाबा दुग्ध मिशन अन्तर्गत मुख्यमंत्री स्वदेशी गो-संवर्धन योजना हेतु जनपद-कुशीनगर में 28 इकाईयों के स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । जिसमें जनपद के पशुपालकों हेतु स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की संख्या में वृद्धि करने एवं स्वदेशी गायों के नस्ल सुधार हेतु 2 गाय प्रति लाभार्थी लागत रूपया 2 लाख का योजना है। जिसके अन्र्तगत पशुपालकों को अभिप्रेरित करते हुए रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश से प्रदेश के बाहर से स्वदेशी उन्नत नस्ल साहिवाल, थारपारकर, गीर व हरियाणा गायों के क्रय पर योजना लागत का 40 प्रतिशत अनुदान धनराशि रूपया 80000.00 (रूपया अस्सी हजार मात्र) पशुपालाकों को अनुमन्य होगा व रियायते देने हेतु नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अर्न्तगत मुख्यमंत्री गो-संवर्धन योजना को जनपद में क्रियान्वित किया जाना है।
उन्होंने लाभार्थियों के चयन के क्रम में बताया कि 50 प्रतिशत महिला तथा शेष 50 प्रतिशत में अन्य वर्गों को सामिल किया जायेगा। जनपद कुशीनगर के वार्षिक लक्ष्य 28 इकाई (02 दूधारू गायों) को स्थापित करने हेतु आवंटित है। योजना में प्रति इकाई लागत रूपया (2 लाख) माना गाया है, जिसमें कुल लागत का 40 प्रतिशत अनुदान अर्थात अधिक्तम रू0-80000.00 अनुमन्य होगा। आवेदक जनपद का स्थायी निवासी हो, आवेदक के उम्र 18 वर्ष से अधिक हो, पशुपालक के पास पशुओं को रखने हेतु पर्याप्त मात्रा में स्थान / शेड उपलब्ध हो, पशुपालक के पास पहले से ही 02 गायो से अधिक स्वदेशी उन्नत नस्ल गिर, साहीवाल, हरियाणा, थारपारकर एवं संकर प्रजाति की एफ-1 गाय न हो।
उन्होने बताया कि उक्त योजना के लाभ लेने हेतु जनपद के इच्छुक पशुपालक नन्द बाबा मिशन के पोर्टल https://nandbabadugdhmission.up.gov.in पर आवेदन आनलाईन करेगें। आवेदन प्रारम्भ की तिथि 14-07-2025, आवेदन की अंतिम तिथि 13-08-2025 है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles