Tuesday, October 21, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

सूरजकुंड मेले में शिल्प महाकुंभ के प्रति पर्यटकों का दिख रहा अपार उत्साह

-देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए अरावली की वादियों में सजा है शिल्प मेला

फरीदाबाद, (वेब वार्ता)। अरावली पर्वत श्रृंखला की खूबसूरत वादियों में चल रहा 38वां अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला-2025 दिन प्रतिदिन अपने शबाब की ओर बढ़ रहा है। सूरजकुंड में लगे इस शिल्प महाकुंभ में निरंतर पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है तथा पूरे उत्साह व उमंग के साथ पर्यटक मेलेक का आनंद ले रहे हैं। शाम के समय पर्यटकों की भीड़ मेला परिसर के हर कोने में देखी जा सकती हैं। मेला में स्थित छोटी व बड़ी और महा चौपाल में पर्यटक देशी व विदेशी कलाकारों की भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं। हल्की सर्दी के मौसम के बावजूद पर्यटकों में शिल्प मेला के प्रति काफी रूझान देखने को मिल रहा है, विशेषकर सांय के समय मेला क्षेत्र के प्रवेश द्वार पर पर्यटकों का काफी आवागमन देखने को मिल रहा है। मेला में लगी स्टॉल्स पर युवाओं की शिल्प कला में रुचि देखते ही बन रही है। आगंतुक शिल्पकारों से न केवल सामान की खरीददारी कर रहे हैं बल्कि शिल्पकारों से कौशल के क्षेत्र में उनके हुनर की कहानी से भी रूबरू हो रहे हैं। मेला परिसर में विभिन्न स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां सेल्फी लेने वाले पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। मेला परिसर में इस बार महा चौपाल के साथ लगते क्षेत्र में मनोरंजन पार्क में लगे झूले भी आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। पर्यटक एक ओर विभिन्न झूलों का आनंद उठा रहे हैं, वहीं जगह-जगह कलाकारों के साथ लोक वाद्य यंत्रों पर झूमते नजर आ रहे है। फूड कोर्ट की स्टॉल्स पर विभिन्न लजीज व्यंजनों का स्वाद भी पर्यटक चख रहे हैं।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles