हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आज विवेकानंद सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी की अध्यक्षता में आईजीआरएस के सम्बन्ध में बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में न जाने दी जाये। शिकायत निस्तारण में समय व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। जाँचकर्ता अधिकारी शिकायतकर्ता से संपर्क अवश्य करे। एल1 अधिकारी द्वारा आख्या अपलोड करने से पूर्व भली भांति अध्ययन कर लिया जाये। शिकायतकर्ता को तथ्यों से अवगत कराया जाये। उन्होंने विद्युत विभाग, चकबंदी विभाग, बीडीओ हरपालपुर से बड़ी संख्या में असंतुष्ट फीडबैक आने पर कड़ी नाराजगी जतायी। एआर कोऑपरेटिव, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा, एडीओ पंचायत अहिरोरी व टड़ियावां की बैठक में अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
शिकायत निस्तारण में समय व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये : प्रफुल्ल त्रिपाठी



