Monday, December 22, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

विकसित दिल्ली की दिशा में यह बजट एक मील का पत्थर : खंडेलवाल

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। कॉन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्‍ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक क्षेत्र से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने दिल्ली सरकार के वित्त वर्ष 2025-26 के बजट को संतुलित, जनहितकारी और विकासोन्मुखी बताया। उन्‍होंने कहा कि यह बजट सर्वस्पर्शी है, जिसमें दिल्ली के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। विकसित दिल्ली की दिशा में यह बजट एक मील का पत्थर है।

कैट के महामंत्री खंडेलवाल मंगलवार को दिल्‍ली सरकार के वित्‍त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये के प्रस्‍तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्हाेंने एक बयान में कहा कि यह बजट दिल्ली की आर्थिक प्रगति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्‍होंने कहा कि दिल्ली की रेखा गुप्‍ता की सरकार ने व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और सामाजिक कल्याण को ध्यान में रखते हुए एक संतुलित बजट प्रस्तुत किया है। सांसद खंडेलवाल ने कहा कि बजट में व्यापार और उद्योगों को सशक्त बनाने के लिए नए प्रावधान किए गए हैं, जिससे दिल्ली के व्यापारियों और उद्यमियों को लाभ मिलेगा।

उन्‍होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने व्यापार एवं उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई नीतियां बनाने और ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के गठन की घोषणा की है। इससे दिल्ली में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा तथा व्यापार करना आसान होगा। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बड़ा आवंटन, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए ठोस कदम तथा परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नई परियोजनाएं दिल्ली में विकास को गति देगी। सांसद खंडेलवाल ने यमुना की सफाई के लिए धन आवंटन करने को यमुना को साफ करने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में सही कदम बताया।

उल्‍लेखनीय है कि दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री एवं वित्त मंत्री रेखा गुप्ता ने आज वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट विधानसभा में पेश किया, जो पिछले वित्त वर्ष 2024-25 के बजट की तुलना में 31.5 फीसदी अधिक है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles