सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। थाना खरखौदा की पुलिस टीम ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाने की घटना में शामिल तीसरे आरोपी मुकेश पुत्र बलबीर निवासी बिधलान जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है।
सिविल सर्जन, सोनीपत ने थाना खरखौदा में करीब साढ़े चार साल पहले शिकायत दी कि जन्म-मृत्यु के सीआरएस पोर्टल पर पीएचसी सिसाना में एक एंट्री सरोज पुत्री लखमीचन्द जन्म तिथि 01.01.1970 माता का नाम-धनपति जारी करने की तिथि 20.07.2021, जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बी 2021: 6-00169-000056 जन्म स्थान गोहाना व स्थाई पता. शामडी दिया गया है। पीएचसी सिसाना पता करने पर यह पता चला कि यह एन्ट्री उनके द्वारा नहीं की गई है और न ही उनके पास इसका कोई मैनुअल रिकार्ड है। इसके अतिरिक्त सीएचसी खरखौदा पर निखिल पुत्र अशोक माता का नाम रेशमा जन्म तिथि 29.12.2020 जारी करने की तिथि 16.05.2021 स्थाई पता पुगथला है। इसकी भी एंट्री दिखाई दे रही है। जोकि पी एच सी दुभेटा के रिकार्ड में नहीं है। पी एच सी सिसाना के सूचना सहायक दीपक ने बताया कि उनके पास पी एच सी भैंसवाल कलां के सूचना सहायक प्रवीन ने व्हाट्सऐप से जन्म प्रमाण पत्र की फोटो भेजकर उसके बारे में जानकारी मांगी थी कि यह सही है या गलत है। जांच करने पर यह फर्जी पाया गया। पी एच सी भैंसवाल कलां के सूचना सहायक को पुछताछ के लिए बुलायां तो उसने बताया कि मुझे हमारे मैडीकल अधिकारी डॉ श्याम सुन्दर ने प्रमाण पत्र की जांच के लिए बोला था, उसके उपरान्त डॉ श्याम सुन्दर को पुछताछ के लिए बुलाया तो उसने बताया कि मैं विष्णु नगर गोहाना में सुमित पुत्र कर्मबीर जोकि अपना सैलुन चलाता है उसने बताया कि मैंने अपनी माता का जन्म प्रमाण पत्र किसी व्यक्ति की मदद से बनवाया है। और उसने मुझे कहा कि कृप्या इस प्रमाण पत्र की जांच करवा दें कि यह सही है या गलत है। इस घटना का मामला थाना खरखौदा में दर्ज किया गया था।
अनुसंधान पुलिस टीम ने घटना में शामिल दो आरोपियों सुमित व विकास को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए थाना खरखौदा की पुलिस टीम ने तीसरे आरोपी मुकेश पुत्र बलबीर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।