सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। सोनीपत की पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या के एक मामले में 50 हजार के इनामी व अति वांछित आरोपी कुलदीप उर्फ भोलू पुत्र आज़ाद को गिरफ़्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन सोनीपत व थाना खरखोदा सोनीपत में मामले दर्ज हैं।
ब्रिजेश मलिक निवासी विकास नगर सोनीपत ने थाना शहर सोनीपत में शिकायत दी थी कि उसका भतीजा वंश पुत्र नरेश मोटरसाइकिल से प्रगति नगर में मोबाइल की डाटा केबल लेने गया था। उसने गली में अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की, जिस पर वहां के निवासी कुलदीप उससे झगड़ने लगा। झगड़े के दौरान दो युवतीयों ने बीच-बचाव करना चाहा। कुलदीप ने उनके साथ भी मारपीट की और बीच में ना आने की धमकी दी और गोली मारने की बात कही। इसके पश्चात कुलदीप ने अपनी पिस्तौल से वंश पर जानलेवा फायरिंग की और उसके चेहरे व शरीर पर कई गोलियां चलाईं, जिससे वंश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस संबंध में थाना शहर सोनीपत में मामला दर्ज किया गया।
क्राईम यूनिट वैस्ट सोनीपत की टीम को सूचना मिली कि आरोपी कुलदीप लोनी गाजियाबाद में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीआईए-1 इंचार्ज निरिक्षक बीर सिंह ने लोनी क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपी को मौके से गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेश करके पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।
पुलिस आयुक्त सोनीपत ने क्राईम यूनिट वैस्ट सोनीपत की टीम को इस सफल कार्यवाही के लिए बधाई दी है और कहा है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त एवं निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।
हत्या मामले में 50 हजार का इनामी व वांछित अपराधी पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर



