हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। विकास खण्ड कछौना की ग्राम सभा त्यौरी मतुआ में स्थित पौराणिक मंदिर चतुर्भुज भगवान मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु ग्राम वासियों ने क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा को पत्र लिखकर मांग की है। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने शासन में पत्र भेज दिया। जिसपर पर्यटन विभाग की टीम ने मौके का स्थलीय निरीक्षण कर डीबीआर बनाकर शासन को भेज दिया है।
बताते चले विकासखंड कछौना की ग्राम सभा त्यौरी मतुआ में चतुर्भुज भगवान मंदिर काफी पुराना है। यह पवित्र देवस्थान है, लगभग 200 वर्ष पुराना मंदिर है। जिसमें चतुर्भुज बाबा, शंकर भगवान, विष्णु भगवान, लक्ष्मी देवी की संयुक्त मूर्तियां हैं।, काफी पुराना पत्थर है। इस मंदिर के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के लिए ग्रामीण संयोजक पी०डी० गुप्ता, मनीष द्विवेदी, अनूप कनौजिया, आकाश जायसवाल, रामबाबू सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक रामपाल वर्मा से मांग की। इस मंदिर प्रांगण में हमेशा सांस्कृतिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम होते हैं। क्षेत्र में आस्था का केंद्र है। प्रति वर्ष दो बारा मेला लगता है। इस मंदिर प्रांगण में बाउंड्री वॉल, सभागार, सामुदायिक शौचालय, हाई मास्ट लाइट, विद्युतीकरण आदि बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता है। मन्दिर के कायाकल्प से आम जनमानस को अच्छा परिवेश मिलेगा। जिससे आध्यात्मिक वातावरण मिलेगा। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा के अथक प्रयास से अपनी धरोहर अपनी पहचान के तहत सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार का रास्ता साफ हो गया, पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट शासन को भेज दी है।