हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। नगर पंचायत कछौना पतसेनी के मोहल्ला ठाकुरगंज निवासी व्यापार मंडल के चेयरपर्सन क्रांतिवीर सिंह उर्फ रैना के घर पर बीती रात अज्ञात चोरों ने दीवार फांदकर कमरे व अलमारी के ताले तोड़कर कर एक लाखो पैंतीस हजार रुपये की नकदी व लाखों रुपये के जेवर पार किये। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी की गिरफ्तारी हेतु दबिश डालनी शुरू कर दी है।
कछौना कस्बा के मोहल्ला ठाकुरगंज का प्रतिष्ठित परिवार विमलेश सिंह का है। विमलेश सिंह पति पत्नी धार्मिक यात्रा पर गए थे। पुत्र क्रांतिवीर सिंह उर्फ रैना आठ मार्च को आवश्यक कार्य से लखनऊ वाले आवास पर गए थे। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसकर एक कमरे के ताला तोड़कर कमरों में रखी अलमारी का ताला तोड़कर एक लाख पैंतीस हजार रुपये की नकदी की व कीमती जेवर सोने के आभूषण आठ अंगूठी, चार चूड़ी, दो चैन, एक मांगबेदी, टॉस टाप्स व आले व चांदी के आभूषण 1.25 किलोग्राम 10 जोड़ी पायल व 30-35 सिक्के व माता-पिता के जेवरात चोरी कर ले गए। लाखों रुपए की चोरी की अनहोनी घटना से परिवार के लोग सहमे हैं। कस्बे में लगातार चोरी की घटनाओं से कस्बा वासियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई। चोरों द्वारा आए दिन साइकिल चोरी व मोटरसाइकिल चोरी व डीजल चोरी वाहनों आदि घटनाओं की अनदेखी के चलते चोरों के हौसले बुलंद है। वही कस्बा के मुख्य कस्बे में स्थित ठाकुरगंज मोहल्ला नटपुरवा में लगातार बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का निर्माण व आसपास के क्षेत्र में सप्लाई व पक्षियों का शिकार आदि गतिविधियों के कारण अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के हौसले बुलंद हैं। नगर पंचायत द्वारा लगाए गए प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा भी अक्रियाशील है। चंद दिनों पहले कस्बा के सर्राफा व्यवसायी के यहां चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वही छुटपुट साइकिल चोरी, मोटरसाइकिल चोरी, सड़क के किनारे खड़े वाहनों में डीजल की चोरी घटनाओं की अनदेखी के चलते चोरी की घटना घटती हैं। इन चोरी की घटनाओं से नगर वासियों सहित व्यापारियों में असुरक्षा की भावना है। इस चोरी की घटना पर क्षेत्राधिकारी बघौली व फॉरेंसिक टीम ने मौके की जांच की, चोरी का शीघ्र खुलासा हेतु टीम गठित की गई है।