ई पेपर
Sunday, September 14, 2025
WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक
सब्सक्राइब करें
हमारी सेवाएं

अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय में महाराज अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया स्थापित

वाराणसी, (वेब वार्ता)। चौखंभा स्थित श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय इंटर कॉलेज में सोमवार को अयोदक गणराज्य के संस्थापक, परम प्रतापी महाराज श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया। यह प्रतिमा बाबू बावन दास जी (वकील साहब) की पुण्य स्मृति में उनके कनिष्ठ पुत्र एवं प्रमुख समाजसेवी प्रकाश अग्रवाल “सर्राफ” द्वारा स्थापित की गई। अनावरण समारोह वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक विधानों के साथ संपन्न हुआ।

गणेश वंदना से हुआ शुभारंभ, श्रद्धा में डूबा जनमानस

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद महाराज अग्रसेन जी के दिव्य स्वरूप के दर्शन मात्र से भक्तगण भाव-विह्वल हो गए। आस्था और श्रद्धा के वातावरण में सजी इस ऐतिहासिक घड़ी का साक्षी बनने के लिए भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

महाराज अग्रसेन के आदर्श आज भी प्रासंगिक: पंकज अग्रवाल

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक पंकज अग्रवाल ने कहा कि यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि हम धर्म, संस्कार और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा के अनावरण के गवाह बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की अव्यवस्थित और भागदौड़ भरी जिंदगी में महाराज अग्रसेन जी के सिद्धांत प्रेरणादायक साबित हो सकते हैं। उन्होंने अपने जीवनकाल में सामाजिक एकता, परोपकार और आत्मनिर्भरता की जो मिसाल पेश की, वह आज भी हर व्यक्ति के लिए मार्गदर्शक है।

समाज के 21 विशिष्ट व्यक्तियों का हुआ सम्मान

इस पावन अवसर पर सत्र 2022-2025 में विद्यालय के विकास में अतुलनीय योगदान देने वाली 21 विभूतियों को सम्मानित किया गया।

समृद्ध और समर्थ भारत का सपना जल्द होगा साकार: श्री प्रकाश जी अग्रवाल

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रकाश जी अग्रवाल “सर्राफ” ने कहा कि महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा की स्थापना केवल एक मूर्ति अनावरण नहीं, बल्कि एक संदेश है। समृद्धशाली और समर्थ भारत का सपना उनके सिद्धांतों को अपनाकर ही साकार किया जा सकता है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया कि वे अग्रसेन जी के विचारों को आत्मसात करें और आपसी सहयोग से आत्मनिर्भर समाज की स्थापना करें।

सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति से बढ़ी शोभा

समारोह में समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। इनमें सभापति संतोष कुमार अग्रवाल, उपसभापति अशोक कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष बल्लभ दास अग्रवाल, प्रधानमंत्री संतोष कुमार, अनिल कुमार जैन, किशन अग्रवाल, राधा कृष्ण अग्रवाल (राजू भइया), हेमंत अग्रवाल, भंडार मंत्री राज किशोर चंद्र अग्रवाल, सहायक धर्मशाला मंत्री पवन कुमार मित्तल, सहायक समाज सेवा मंत्री गरिमा टकसाली और प्रधानाचार्य डॉ. देवेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे।

कार्यक्रम का कुशल संचालन ममता अग्रवाल और मेनका अग्रवाल ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सह-प्रबंधक दिनेश कुमार अग्रवाल “डोरी वाले” द्वारा किया गया।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

खबरें और भी