कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पत्रकार विकास मंच के पत्रकारों ने प्रदेश के पेश किए गए बजट में वृद्ध पत्रकारों को पेंशन दिये जाने वाले विषय पर प्रदेश शासन से आग्रह किया की वह इस पर पुनर्चाविचार करे ।
आज रविन्द्र नगर स्थित कार्यालय में पत्रकार विकास मंच के पत्रकारों की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश के बजट में पत्रकारों के लिए पेंशन का उल्लेख नहीं होने से काफी असंतोष जाहिर किया है। मंच के संयोजक भानु प्रताप तिवारी ने बैठक में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर काफी विश्वास था कि इस बार बजट सत्र में वृद्ध पत्रकारों के लिए बजट मिलने की आशा थी। किन्तु ऐसा न कर वृद्ध पत्रकारों के साथ उपेक्षा की गई। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ही दो वर्ष पूर्व एक पत्र जारी कराके वृद्ध पत्रकारों की सूची प्रदेश के हर जिले से मांगी गई थी। लेकिन इस प्रदेश के पत्रकारों की इस बार उम्मीद थी, कि मुख्यमंत्री जी इस विषय को नजरअंदाज नहीं करेंगे। किन्तु ऐसा नहीं हुआ। फिर बैठक के जरिये पत्रकार विकास मंच ने पुनः मांग की है कि वृद्ध पत्रकारों के पेशन पुनः विचार करते हुए कोई न कोई जल्द निर्णय ले। इसके अलावा पत्रकारों के इस मंच ने जिले स्तर के पत्रकारों के स्वास्थ्य को आयुष्मान योजना से जोड़ने के लिए अनुरोध किया। इसके अलावे मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड योजना के अन्तर्गत कुछ बाकी पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड योजना से तत्काल जोड़ने का प्रदेश शासन से अनुरोध किया।
इस बैठक में अजय कुमार मिश्रा, अशोक मिश्रा, अजय कुमार त्रिपाठी, ईमामुदीन खान, विनोद कुमार गुप्ता, उपेन्द्र तिवारी, ज्योति भान मिश्रा, अटल कुमार चौबे, प्रमोद रौनियार,ममता तिवारी आदि उपस्थित रहे।
बजट में वृद्ध पत्रकारों को पेंशन दिए जाने के मामले में पुनर्विचार करे प्रदेश शासन : पत्रकार विकास मंच, कुशीनगर
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com