हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। थाना क्षेत्र बघौली के अंतर्गत बीती रात चूल्हे की ¨चगारी से लगी आग ने तीन घरों का सामान जलाकर राख कर दिया। इस भयंकर अग्निकांड की चपेट में आकर तीन ग्रामीणों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। यह देख ग्रामीणों में हलचल मच गई। आनन फानन ग्रामीणों ने एक दूसरे की मदद करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड व पुलिस मौके पर आग पर भाई कब होगा।
बताते चले मंगलवार की रात क्षेत्र बघौली के ग्राम सेमरा खुर्द महरी निवासी वीरेन्द्र पुत्र नोखे परिवार सहित खाना खाने के बाद सोने के लिए दूसरे मकान में चले गए। इसी दौरान बीती रात त्रिपाल की झोपड़पट्टी में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई, इसी झोपड़ी में वीरेंद्र की प्लैटिना बाइक यूपी 30 डब्लू०वी० 8247 खड़ी बाइक को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। उनके पड़ोस में जगत पुत्र नोखे व दीनदयाल पुत्र बेच्चा की त्रिपाल की झोपड़ पट्टी आग की चपेट में आ गयी। इसी बीच जगत अपनी पत्नी बच्चों सहित इसी झोपड़ी में सो रहे थे। त्रिपाल के छप्पर में अचानक लगी आग को देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंच कर जगत को परिवार सहित सकुशल घर से बाहर निकाला। इतने में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग का विकराल रूप देखकर ग्रामीणों में हलचल मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस व फायरब्रिगेड को सूचना दी। वहीं ग्रामीण आग बुझाने हेतु पंपसेट, समरसेबल व घरों में लगे टुल्लू मोटरों के माध्यम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तीनों घरों की गृहस्थी का सामान, नकदी, ज्वेलरी आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गया। पीड़ितों के अनुसार तीनों घरों के कपड़े, रजाई, गद्दे, राई, गेहूं, चावल, चारपाई के अलावा 60 हजार रुपये नकदी की क्षति हो गई हैं। इस अग्निकांड में सबसे ज्यादा नुकसान जगत पुत्र नोखे का हुआ है। सिंघाड़े बेंच कर घर में रखी 60 हजार रुपये की नकदी सहित 500ग्राम चांदी की ज्वैलरी व सोने का एक माला, एक जोड़ी झुमकी, बेहसर, मांगबेदी, टॉप्स व कपड़े, रजाई, गद्दे, राई, सभी चारपाई 5 कुन्तल गेहूं, तीन कुन्तल धान, चावल, चारा मशीन, दो साइकिल, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा व उपरोक्त 60 हजार रुपये की नकदी जलकर खाक हो गई हैं। वही जगत की तीन बकरी आग की चपेट में आने से झुलस कर घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम व फायरब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदत से आग पर काबू पाया। बुधवार की सुबह शेती लेखपाल सचिन गुप्ता ने बताया मौके पर पहुंचकर स्थलीय जाँच कर रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी गई है। इस अग्निकांड में हुए नुकसान का शासन द्वारा सहायता दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। वही इस अग्निकांड ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की पोल खोल दी है। पीड़ित जगत पुत्र अनोखे दशकों से ट्रिपल डालकर पत्नी बच्चों सहित खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को विवश है। सरकारी तंत्र में लगी भ्रष्टाचार की दीमक के चलते पीड़ित को आज तक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ नहीं मिला। जिसके चलते इस अग्निकांड ने पीड़ित के पूरे जीवन की गाड़ी कमाई कुछ ही समय में जलकर खाक हो गई। सरकारी सिस्टम का खामियाजा पीड़ित को उठाना पड़ा हैं।