Thursday, March 13, 2025
Homeराज्ययोजना अंतर्गत जनपद को प्राप्त लक्ष्य अनुरूप शीघ्र पूर्ण कराये : विशाल...

योजना अंतर्गत जनपद को प्राप्त लक्ष्य अनुरूप शीघ्र पूर्ण कराये : विशाल भारद्वाज

-बैंकवार समीक्षा दौरान धीमी प्रगति पर डीएम ने जताया असंतोष

कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में उद्योग विभाग की नवीन योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) योजना की बैंकवार प्रगति समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक दौरान प्रगति समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बैंको को प्रेषित आवेदन पत्रों के सापेक्ष बैंकों द्वारा किए गए स्वीकृति एवं वितरण के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैंक ऑफ बड़ौदा के जिला समन्वयक द्वारा अवगत कराया गया कि उनके बैंक को प्रेषित कुल 28 आवेदन पत्रों में से 05 आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृति एवं 02 लाभार्थियों के पक्ष में ऋण वितरण किया गया है अवशेष आवेदन पत्रों पर कार्यवाही की जा रही है। बडोदा यूपी बैंक के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि उनके बैंक को प्रेषित कुल 140 आवेदन पत्रों में से 27 आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृति एवं 19 लाभार्थियों के पक्ष में ऋण वितरण किया गया है अवशेष आवेदन पत्रों पर कार्यवाही की जा रही है। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के जिला समन्वयक ने बताया कि उनके बैंक को प्रेषित कुल 55 आवेदन पत्रों में से 11 आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृति एवं 03 लाभार्थियों के पक्ष में ऋण वितरण किया गया है, अवशेष आवेदन पत्रों पर कार्यवाही की जा रही है। इण्डियन बैंक के जिला समन्वयक ने बैठक को अवगत कराया कि उनके बैंक को प्रेषित कुल 54 आवेदन पत्रों में से 14 आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृति एवं 06 लाभार्थियों के पक्ष में ऋण वितरण किया गया है. अवशेष आवेदन पत्रों पर कार्यवाही की जा रही है। पंजाब नेशनल बैंक के जिला समन्वयक द्वारा अवगत कराया गया कि उनके बैंक की प्रेषित कुल 105 आवेदन पत्रों में से 22 आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृति एवं 22 लाभार्थियों के पक्ष में ऋण वितरण किया गया है, अवशेष आवेदन पत्रों पर कार्यवाही की जा रही है भारतीय स्टेट बैंक के जिला समन्वयक द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी बैंक शाखाओं को प्रेषित कुल 105 आवेदन पत्रों में से 04 आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृति एवं 01 लाभार्थी के पक्ष में ऋण वितरण किया गया है। अवशेष आवेदन पत्रों पर कार्यवाही की जा रही है। यूनियन बैंक के जिला समन्वयक ने बताया कि उनकी बैंक शाखाओ को प्रेषित कुल 35 आवेदन पत्रों में से 09 आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृति एवं 03 लाभार्थियों के पक्ष में ऋण वितरण किया गया है। अवशेष आवेदन पत्रों पर कार्यवाही की जा रही है।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि इस योजना में जनपद का कुल लक्ष्य 1000 आवंटित है । जिसमे अब तक कुल 562 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए गए हैं, जिसके सापेक्ष 92 स्वीकृति एवं कुल 34 लाभार्थियों के पक्ष में ऋण वितरित कराए जा चुके हैं।
जिलाधिकारी ने इस कार्य में धीमी प्रगति पर असन्तोष व्यकत करते हुए शीघ्र जनपद की शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने हेतु बैठक में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबन्धाक के साथ-साथ उपस्थित सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देशित किया गया। बैंकों द्वारा शीघ्र लक्ष्य पूर्ण किए जाने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक मंगलवार को इस योजना की बैंकवार विस्तृत समीक्षा की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती गुजन द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, अग्रणी बैंक प्रबन्धक संतोष कुमार, निदेशक आरसेटी, राजकीय आई०टी०आई० पडरौना के प्रधानाचार्य के अतिरिक्त सभी बैंकों के जिला समन्वयकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments

Webvarta

FREE
VIEW