ई पेपर
Tuesday, September 16, 2025
WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक
सब्सक्राइब करें
हमारी सेवाएं

इकरा हसन से शादी की इच्छा रखने वाला एफआईआर दर्ज होते ही लापता

-करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की तलाश में यूपी पुलिस

मुरादाबाद, (वेब वार्ता)। समाजवादी पार्टी की चर्चित सांसद इकरा हसन को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी और निकाह की ख्वाहिश रखने वाले करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र राणा पर मामला दर्ज हो गया है। योगेंद्र राणा पर केस होने के बाद से ही वह लापता हैं और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए जिले-जिले छापेमारी कर रही है, जबकि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक मोर्चा खोल दिया है।

दरअसल, कुछ दिन पहले करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राणा ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कैराना सांसद इकरा हसन से निकाह की इच्छा जाहिर की थी। इतना ही नहीं उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पर भी टिप्प्णी की थी। उसका कहना था कि ओवैसी जब उस जीजा कहेगा, तब अच्छा लगेगा। यह वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया और राजनीतिक गलियारों में इसकी गूंज सुनाई देने लगी।

वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद सुनीता नाम की महिला ने पूरे मामले को लेकर तहरीर दी। महिला का कहना है कि इस तरह की सार्वजनिक और आपत्तिजनक टिप्पणी किसी महिला की गरिमा के खिलाफ है और इससे समाज में गलत संदेश जाता है।

एफआईआर दर्ज होते ही आरोपी योगेंद्र राणा फरार चल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि उनकी अंतिम लोकेशन के आधार पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में टीमें रवाना की गई हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। आरोपी का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस करना कठिन हो रहा है। हालांकि पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें हिरासत में ले लिया जाएगा।

इस मामले ने पूरी तरह राजनीतिक रंग ले लिया है। समाजवादी पार्टी के विधायक और वरिष्ठ नेता नवाब इकबाल महमूद ने कड़ी प्रतिक्रिया देकर कहा कि इसतहर के बयान समाज में जहर घोलने का काम करते हैं। उन्होंने योगेंद्र राणा को लुच्चा-लफंगा बताकर कहा कि इसतरह के व्यक्ति की जगह केवल जेल हो सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस पर तत्काल संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

खबरें और भी