Tuesday, December 23, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

‘अंतिम छोर के व्यक्तियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है मुख्य उद्देश्य’ : मंडलायुक्त

‘हर किसी तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ’, मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने समीक्षा बैठक में अफसरों को दिए निर्देश

लखनऊ, (वेब वार्ता)। लखनऊ मंडल की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब लगातार आम लोगों बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनने के साथ साथ सरकारी कामकाज की व्यवस्था देखने के लिए औचक निरीक्षण करती हुईं नजर आ रही हैं। इन सबके बीच बुधवार को मंडलायुक्त ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए अलग अलग विभागों से मौजूद अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया जाए।

समीक्षा बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से विकास से जुड़ी एवं जन सामान्य को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अलग अलग प्रकार की सरकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभागीय कार्यक्रमों में अपनी-अपनी विभाग की कार्य योजना के तहत अपने सभी विकास कार्य पूर्ण करने की कार्रवाई प्राथमिकता पर एवं बिना लापरवाही के सुनिश्चित करें।

सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मंडलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न सभी विभागीय अधिकारियों को सभी योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता परक रूप से संचालित करने के दिए निर्देश मंडल में जिन जनपदों की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष धीमी व खराब है, वो जनपद अपने ग्रेडिंग में सुधार लाये.

आरएस विभाग को सड़क एवं भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के मिले निर्देश, समीक्षा बैठक के दौरान मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने आर एस विभाग की ओर से सड़क व भवन निर्माण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंडलायुक्त ने कायाकल्प योजना, मध्यान भोजन, कन्या विवाह योजना, स्वरोजगार योजना, कृषक दुर्घटना, किसान सम्मान निधि, कुसुम योजना, ऊर्जा, कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा के दौरान ग्रेडिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन जिलों की ग्रेडिंग खराब है, वो जिले अपनी ग्रेडिंग में सुधार लाये।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles