Wednesday, December 24, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

टायर फटने के तेज धमाके से दहला इलाका, चालक की दर्दनाक मौत

बाराबंकी, (वेब वार्ता)। बाराबंकी जिले में ट्रेलर ट्रक में हवा भरते समय एक बड़ा हादसा हो गया। टायर में हवा भरने के बाद जब चालक उसे उठाने लगा तभी टायर तेज धमाके के साथ फट गया। इस दर्दनाक हादसे में ट्रेलर ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना बाराबंकी जिले में रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के हैदरगढ़-भिटरिया मार्ग पर स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास एक पंचर बनाने की दुकान पर हुई। बताया जा रहा है कि यहां एक ट्रेलर ट्रक चालक टायर में हवा भरवा रहा था। हवा भरने के बाद जैसे ही चालक ने टायर को उठाने की कोशिश की, तभी अचानक तेज धमाका हुआ और टायर फट गया। तेज धमाके की आवाज से आसपास के लोग दहशत में आ गए। जब उन्होंने चालक को घायल अवस्था में देखा तो तुरंत उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

चालक मृत घोषित

अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने चालक को देखा इसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद इसकी सूचना रामसनेहीघाट कोतवाली पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर रामसनेहीघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच के साथ मृतक चालक की पहचान करने में जुटी है कि वह कहां का रहने वाला है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles