Saturday, November 22, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

सोनीपत नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ निगम बनाना उद्देश्य : राजीव जैन

सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार व सोनीपत से भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन ने शनिवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान आयोजित सभाओं में कहा कि सोनीपत नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ निगम बनाना उनका उद्देश्य है। इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जब हरियाणा प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी तो ऐसे में क्षेत्र में विकास की बयार तीव्र गति के साथ बहेगी और सोनीपत नगर निगम क्षेत्र भी  तेजी के साथ आगे बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां देश का मान -सम्मान बढ़ाया है, वहीं राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। राजीव जैन ने कहा कि मेयर बनते ही सोनीपत शहर के साथ-साथ नगर निगम में शामिल गांवों की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा । खास तौर पर इन गांवों के ग्रामीणों से संबंधित प्रॉपर्टी टैक्स की विसंगतियों को अविलंब दूर किया जाएगा । राजीव जैन ने आर्य नगर, पुरानी कचहरी, जाट धर्मशाला के पास, वेस्ट राम नगर, कालूपुर, गली नंबर एक अशोक विहार, चौहान कॉलोनी, मिश्रा कॉलोनी  आदि जगहों पर आयोजित सभा में सोनीपत की जनता से आशीर्वाद मांगा और आने वाली 2 मार्च को भाजपा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान की अपील की । इस सभाओं में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने मेयर प्रत्याशी राजीव जैन का फूल मालाओं से अभूतपूर्व स्वागत किया। इन सभाओं में सोनीपत के विधायक निखिल मदान व गन्नौर के  विधायक देवेंद्र कादियान ने शिरकत करते
हुए मेयर प्रत्याशी राजीव जैन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मेयर प्रत्याशी राजीव जैन ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्र की जनता के साथ संवाद कर उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।इस दौरान वार्ड वासियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया, जिस पर उन्होंने सभी की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर किया जाएगा । उन्होंने कहा अफसरशाही पर भी वे पूरी तरह से लगाम कसेंगे ताकि शहर से संबंधित विकास योजनाओं के समय से पूरा किया जा सके ।  उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन के पिछले कार्यकाल में जो कार्य अधूरे रह गए थे, उन्हें इस प्लान में पूरा कर लिया जाएगा । खास तौर पर शहर के सौंदर्यीकरण पर उनका पूरा फोकस रहेगा । उन्होंने कहा कि की जनता का सहयोग और आशीर्वाद शुरू से ही भाजपा के साथ रहा है।अपने चुनावी प्रचार के दौरान राजीव जैन ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कांग्रेस ने हमेशा जनता को छलने का ही काम किया। कांग्रेस ने अपने सालों की सत्ता में सिर्फ भ्रष्टाचार किया है ।आज जनता कांग्रेस की नीतियों को समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आये हैं,  तब से गरीबों व वंचितों के हितों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि इस बार भी पार्टी को मजबूत करें ताकि शहर के विकास के लिए नई योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।

इस अवसर पर निखिल मदान, देवन्द्र कादियान, पूर्व मंत्री कविता जैन, डॉक्टर ओमप्रकाश अत्रे, अशोक अरोड़ा (पूर्व पार्षद), सुरेश भारद्वाज, अनिल ठक्कर, योगेश पाल अरोड़ा, तरुण देवीदास, गौरव भोला, सुरेंद्र मदान, मुकेश बत्रा, सुनीता लोहचब, जतिन डेम्ब्ला, अनिल कपूर, अमित बंसल, सतीश बिन्नी, हरी शरण भाटिया, विनोद, अमरजीत दहिया, हंसराज नांदल, परशु राम गोड़, सुभाष डोडा, निर्भय छाबड़ा, मनोज बत्रा, संजय वलेचा, शंकर रेलन, राम निवास रोहना, अशोक बागरी, अशोक इंदोरा, सतीश, माधो, महेंद्र वर्मा, सुरेश मास्टर, सचिन अहलावत, डांगी, प्रेम नैन, सुरेंद्र नैन, यशबीर नंबरदार, सतीश, श्री प्रकाश, मास्टर राम कुमार, होशयार सैनी, कर्मबीर, हनुमान देशवाल, अधिवक्ता राजीव खत्री, अनिल, हरीश, बिस्वे, राजेश, संजय शर्मा, संजय चौधरी, रमेश ठाकरान, अधिवक्ता जय तीर्थ दहिया, नरेंद्र गंगना, वरुण सिंगला, नरेंद्र बाल्यान, संजीव गाँधी सहित सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles