सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह के नेतृत्व में सोनीपत की एस यू ए जी यूनिट (सैक्टर-7) की पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। शराब ठेकेदार से रंगदारी मांगने तथा एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने की वारदात में 5 हजार के इनामी व अति वांछित आरोपी रामनिवास पुत्र ईश्वर निवासी गांव पिपली जिला सोनीपत को गिरफ़्तार किया गया है।
अजय पुत्र अजीत निवासी गांव रोझूवास जिला रेवाड़ी ने थाना खरखोदा में शिकायत दी थी कि उन्होंने व धर्मेंद्र ने गांव पिपली में हरियाणा सरकार से शराब ठेका हिस्सेदारी में लिया हुआ है। गत 29 जून 2023 को अजय फिरोजपुर के ठेके पर मौजूद था तो पिपली ठेके से सैल्समैन सुरेंद्र ने फोन कर सूचित किया कि रामनिवास अपने साथियों के साथ ठेके पर आया और धमकी दी कि अपने ठेकेदार को बोल देना, अगर हमारे इलाके में ठेका चलाना है तो मुझे व मेरे साथियों को रंगदारी देनी पड़ेगी। अगर रंगदारी नहीं दी गई तो तेरे ठेकेदार को जान से मार दूंगा।सूचना मिलते ही अजय पिपली ठेके पर पहुंचा और वहां मौजूद सैल्समैनों से पुष्टि की। वहां एक सैल्समैन सुमित निवासी हलालपुर ने बताया कि रामनिवास उनके पड़ोस का ही है और वह बात कर लेगा। बाद में उसी दिन शाम को रामनिवास, ठेके के पास स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में पहुंचा, जहां सुमित और उसके कुछ मित्र मौजूद थे। वहां आपसी बातचीत के दौरान कहासुनी हो गई और गोली चल गई, जिसमें सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के संबंध में थाना खरखोदा में मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए SUAG यूनिट सोनीपत के इंचार्ज निरीक्षक अजय धनखड़ ने अपनी टीम के साथ जांच व तलाश करते हुए आरोपी रामनिवास को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और इस प्रकरण में अन्य तथ्यों व सहयोगियों की तलाश की जा रही है।
रंगदारी मांगने व गोली मारकर घायल करने में फरार इनामी व वांछित अपराधी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com