नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। पंजाब के बटाला स्थित किला लाल सिंह थाने पर ग्रेनेड हमला करने व दिल्ली के आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांछित आतंकी आकाशदीप सिंह उर्फ बाज को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। वह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का सक्रिय सदस्य है। बीते 7 अप्रैल को आकाशदीप व अन्य आतंकियों ने गुरदासपुर जिला के बटाला स्थित किला लाल सिंह थाने पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था।
डीसीपी स्पेशल सेल अमित कौशिक के मुताबिक, आकाशदीप सिंह, गांव चनानके, अमृतसर, पंजाब का रहने वाला है। 22 वर्षीय आकाशदीप 11वीं पास है। वर्तमान में वह इंदौर, मध्य प्रदेश में एक निर्माण स्थल पर क्रेन आपरेटर के रूप में काम कर रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह पंजाब के एक व्यक्ति के संपर्क में था जो विदेश से आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का संचालन कर रहा है। वह सोशल मीडिया एप्लिकेशन के माध्यम से उस हैंडलर के संपर्क में था और पंजाब समेत देश के अन्य हिस्सों में आपराधिक व आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए निर्देश प्राप्त कर रहा था।
स्पेशल सेल उन वांछित व सक्रिय गैंग्स्टरों और आतंकवादियों पर काम कर रहा है जो दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए संभावित खतरा हो सकते हैं। इसी कड़ी में स्पेशल सेल के आर्म्स एक्ट के एक मामले में शामिल आरोपितों की पहचान के दौरान सेल को अमृतसर के रहने वाले आकाशदीप के बारे में जानकारी मिली। वह अवैध हथियारों की आपूर्ति के मामले में वांछित था। बताया गया कि 7 अप्रैल को थाने पर ग्रेनेड हमले के बाद बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हैप्पी पचिया, मन्नू अगवान और गोपी नवांशहरिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की थी, जिसमें इन्होंने हमले की जिम्मेदारी लेने के साथ ही दिल्ली पर भी आतंकी खतरा होने का दावा किया था।
इस तरह की जानकारी मिलने के बाद बीकेआई मॉड्यूल का पता लगाने के प्रयास तेज कर दिए गए। सूचना को विकसित करने पर पता चला कि बीकेआई से जुड़ा आकाशदीप गुजरात में कहीं छिपा हुआ है। उसे ढूंढने के लिए टीम को सक्रिय किया गया। कई दिनों तक अथक प्रयासों के बावजूद गुजरात में उसका पता नहीं चल सका। टीम ने उसकी तलाश जारी रखी। लगातार प्रयासों से पता चला कि वह मध्य प्रदेश चला गया है। 21 जुलाई को सूचना मिली कि आकाशदीप, इंदौर, मध्य प्रदेश में छिपा हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसीपी हृदय भूषण और राहुल विक्रम सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सतीश राणा और अशोक कुमार भड़ाना टीम ने इंदौर से 22 जुलाई को आकाशदीप को गिरफ्तार कर लिया। हमले में शामिल कई आतंकियों को पंजाब पुलिस और एनआइए पहले गिरफ्तार कर चुकी है।