Monday, December 22, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

नशे के खिलाफ किया टॉक शो’, लती रहे लोग आज बन रहे प्रेरणा

देहरादून, (वेब वार्ता)। नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत ‘देहरादून टॉक शो’ का आयोजन किया गया, जिसमें एक समय खुद नशे के शिकार रहे लोगों ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम की शुरुआत मेयर सौरभ थपलियाल और विधायक सविता कपूर ने दीप प्रज्वलन के साथ की।

पर्या फाउंडेशन की ओर से रविवार को रिस्पना पुल के समीप स्थित संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में नशा मुक्त देहरादून के तहत ‘देहरादून टॉक शो’ किया गया। फाउंडेशन की संस्थापक ख्याति शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को नशे के खिलाफ एकजुट करना है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि ये एक सराहनीय पहल है। आज के युवाओं को नशे की लत से दूर करने के लिए खुद युवाओं को ही आगे आना होगा। विशिष्ट स्थिति सविता कपूर ने कहा कि आज के समय में महिला हो या पुरुष सभी नशे के आदि होते जा रहे है। ऐसे में इस तरह के नशा मुक्त अभियान चलाए जाने की जरूरत है।

इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने कहा कि पर्या संस्था की ये पहल तारीफ के काबिल है। कार्यक्रम में एक ओर डॉक्टर्स, फैशन डिजाइनर, करियर काउंसलर्स, न्यूरोसाइक्लॉजिस्ट, सैन्य अधिकारियों ने अपने विचार रखे तो दूसरी ओर स्वयं नशा पीड़ितों ने भी अपनी बात रखी। एक समय में नशे के शिकार रहे इन युवाओं ने बताया कि किस कदर वे इस लत में थे और कैसे वो इन सबसे बाहर आ पाए। वहीं इससे पहले दीप प्रज्वलन के साथ ही गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

कार्यक्रम के बीच में कविता पाठ, रैंप वॉक और गीत संगीत से कार्यक्रम की शोभा बढ़ती रही। कार्यक्रम में एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट के डायरेक्टर आलोक गोस्वामी और प्रया फाउंडेशन के ब्रांड एंबेसडर अमन कुमार ने विशेष सहयोग किया।

एक समय में नशा करने वाले सौरव यादव ने बताया कि इस लत से दूर हो पाना बहुत मुश्किल था। लत इस कदर हो गई थी कि हर समय नशा ढूंढता था। नशा मुक्ति केंद्र में भी रहा। लेकिन जब तक मन में दृढ़ निश्चय न हो, तब तक कुछ भी संभव नहीं। उन्होंने भी कुछ ऐसा ही किया और नशे की लत से दूर रहकर आज काम में ध्यान दे रहे है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles