हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आज सदर तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आमजन की समस्याओं को सुना। मौके पर ही पात्रों को वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांग पेंशन से आच्छादित कराया गया। 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाये गए। जिलाधिकारी ने आमजन की समस्याओं को सुनते हुए निर्देश दिए कि पैमाइश के प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण कराया जाये। बटवारे व अंश निर्धारण के प्रकरणों में अनावश्यक देरी न की जाये। चकरोड पर कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की जाये। भूमि विवाद के स्थायी समाधान के लिए थाकबंदी के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कराया जाये। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि त्रुटिपूर्ण विद्युत बिल के सुधार में देरी न की जाये। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि भूमि विवाद की दशा में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर त्वरित कार्रवाई करे। सुमन नाम की एक महिला जिसके पति का देहांत हो चुका है, को समाधान दिवस में निराश्रित महिला पेंशन व उनकी बच्ची को स्पॉन्सरशिप योजना से आच्छादित कराया गया। एक बच्चा जो देख नहीं सकता था, का जिलाधिकारी ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने व बच्चे को स्पॉन्सरशिप योजना से आच्छादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बच्चे का आरबीएसके के अंतर्गत इलाज कराने हेतु निर्देशित किया। जवाहर, शिव प्रकाश नाम के व्यक्तियों को मौके पर ही वृद्धावस्था पेंशन से आच्छादित कराया गया। उमाशंकर नाम के एक व्यक्ति को दिव्यांग पेंशन व उनके दो बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से आच्छादित कराया गया। उमाशंकर को दुकान संचालन योजना का भी लाभ दिलाया गया। मोहिनी नाम की एक महिला, जिनके पति नहीं हैं, के दो बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से आच्छादित कराया गया। बिटोली व रम्मो नाम की बुजुर्ग महिलाओं को वृद्धावस्था पेंशन व आयुष्मान कार्ड से आच्छादित कराया गया। ब्रजलाल नाम के एक व्यक्ति को किसान सम्माननिधि दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश उप निदेशक कृषि को दिए गए। नीलम देवी नाम की एक महिला जिनके पति का देहांत हो चुका है, को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना का लाभ दिलाया गया तथा उनके दो बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से आच्छादित कराया गया। रामस्वरुप का आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। आज तहसील समाधान दिवस में कुल 85 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमे से 4 का तत्काल निस्तारण कराया गया तथा शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्रभारी सीएमओ डॉ एके सचान, पीडी अशोक कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
चकरोड पर कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की जाये : डीएम
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com