गैसड़ी/बलरामपुर , कमर खान (वेब वार्ता)। शिवरात्रि , रमजान होली त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए कोतवाली गैसड़ी प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक बलजीत कुमार राव की अध्यक्षता में शांति सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग उपस्थित रहे। प्रभारी निरीक्षक बलजीत कुमार राव ने मौजूद लोगों से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाए जाने के अपील करते हुए कहा कि होली त्योहार में डीजे 40 डिसीबल के मानक पर बजाने की अनुमति दी गई है। बिजली तार , विद्युत समस्या, रास्ता व होलिका दहन स्थल सहित अन्य संदिग्ध स्थान के बारे में जानकारी हासिल किया । रंग में भंग डालने वाले शरारतियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया। बोर्ड परीक्षा को देखते हुए जिले में धारा 44 लागू है जिसका अक्षरसा पालन करने का निर्देश दिया है आपत्तिजनक व भड़काऊ गाना बजाने वाले डीजे मालिक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की नसीहत दी है। शिवरात्रि के पावन अवसर पर सिंहमुहानी, बंजरिया , ठाकुर, पुरैना, व गैसड़ी में शिव बारात व अन्य कार्यवाही आयोजित होगा वहीं कुछ गाँव में रास्ते के किनारे मस्जिद, मजार स्थल को होली के दिन कनात से ढकने के लिए निर्देशित किया गया है। खुले में बिक रहे मांस मछलियों को साफ सुथरे कपड़ों से ढककर बेचने के लिए हिदायत दी गई है। शांत सुरक्षा बैठक में सब इंस्पेक्टर श्रवण कुमार वर्मा, शिव प्रताप सिंह, नवनीत सिंह, विकास सिंह एवं शहबाज़ खान जिला पंचायत सदस्य, राजेन्द्र प्रसाद ओझा, महफूज खान, बैजनाथ जायसवाल, सी के राना, इम्तियाज अहमद, शकील अहमद, रामसेवक यादव, गल्ले यादव , विजय गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
शिवरात्रि, रमजान , होली त्योहार में दखल पहुंचाने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com