Wednesday, November 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

हरदोई में 01अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ निर्धारित माइक्रोप्लान के अनुसार काम करें और अभियान को सफल बनाएं । सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी संचारी अभियान हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप बना लें तथा अभियान से संबंधित प्रचार प्रसार/शैक्षणिक सामाग्री ग्रुप पर प्रेषित करें। सभी संबंधित विभाग ब्लाक स्तर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित कर शासन द्वारा निर्धारित समय तालिका अनुसार प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें। 28 मार्च तक सभी विभाग अपना माइक्रोप्लान नोडल विभाग स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा दे।उन्होंने कचरा निस्तारण, सूकरबाड़ों को आबादी से दूर रखने, आबादी वाले क्षेत्रों में घरों के आस-पास झाड़ियों की साफ- सफाई, नालियों को ढकने, घर से छछूंदर, चूहों को भगाने, जल भराव को रोकने, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शासन द्वारा उत्तर प्रदेश सहित देश के कई भागों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना व्यक्त की गई है। ऐसी स्थिति में वेक्टरजनित और जलजनित रोगों के आउटब्रेक्स अधिक होने की संभावना है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने गर्मी के मौसम से संबंधित रोगों के बारे में विभिन्न विभागों के परस्पर समन्वय से प्राथमिकता के आधार पर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों के लिए शुद्ध एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था करने, गर्मी से बचाव के लिए शेल्टर्स की सुविधा, हीट वेव से बचाव के लिए उपायों का विद्यालयों एवं जनमानस में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही 10 से 30 अप्रैल तक चलने वाले दस्तक अभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दिमागी बुखार, इंफ़्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई), फाइलेरिया, काला जार, क्षय रोग, कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों और कुपोषित बच्चों का नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित सम्पूर्ण विवरण ई–कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी। इसके साथ ही घर-घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों की आभा आई०डी० (आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट) बनाएंगी। दस्तक अभियान में आशा और आ०बा० मच्छर प्रजनन पाए जाने वाले घरों का विवरण निर्धारित प्रपत्र पर भरकर सम्बन्धित स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराएंगी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार, सभी सहयोगी विभागों के प्रतिनिधि, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, सभी सीएचसी के अधीक्षक मौजूद रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles