हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। हरदोई जिला जेल में बंद अब्दुल्ला आजम को जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है। सपा के कद्दावर नेता आजम खाँ के पुत्र अब्दुल्ला आजम पिछले 17 माह से जिला जेल मे बँद थे। अब्दुल्ला आजम की रिहाई के खबर मिलते ही सपा के सैकडो नेता व उनके समर्थको ने जेल गेट पर उनका जोरदार स्वागत किया। अब्दुल्ला आजम की रिहाई के समय शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इन्तजाम किया।गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां पर भाजपा सरकार बनने के बाद एक के बाद एक करीब एक सैकड़ा मुकदमे लाद दिये गये थे।साथ ही रामपुर जिले की स्वार विधान सभा से दो बार के विधायक आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम पर भी नगर पालिका रामपुर की स्वीप मशीन को गायब करने,वक्फ की संपत्ति खुर्द बुर्द किए जाने और स्वयं के दो जन्म प्रमाण पत्र जारी करवाने सहित करीब 45 मुकदमे दर्ज किए गए।सुप्रीम कोर्ट ने सभी मुकदमों में अब्दुल्ला को जमानत दे दी है।कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए शासन की ओर से सीतापुर जेल से करीब 17 माह पूर्व उन्हें हरदोई जिला जेल शिफ्ट किया गया था
सपा नेता अब्दुल्ला आजम 17 माह बाद हरदोई जेल से हुए रिहा
