-वाणिज्य मात्रा में मादक पदार्थ तस्करी करते तीन आरोपियों को डेढ़ किलोग्राम से भी अधिक चरस सहित किए गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिये पुलिस रिमाण्ड पर
सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। जिले की क्राईम यूनिट सैक्टर 3, सोनीपत के इन्चार्ज उप निरीक्षक यशबीर सिंह की पुलिस टीम नें मादक पदार्थ तस्करी की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को मादक पदार्थ चरस सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कृष्ण पुत्र रवि निवासी क्रिस्चियन कॉलोनी दिल्ली, बलराम पुत्र राजकर्ण निवासी निरंकारी कॉलोनी दिल्ली व इमरान पुत्र मज़ाहिर हुसैन निवासी वजीराबाद दिल्ली के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया कि गत 25 फरवरी 2025 को क्राईम यूनिट सैक्टर 3, सोनीपत की अनुसन्धान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक अशोक अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गस्त क्राईम जुराईम पडताल बस स्टैंड गाँव माहरा मौजुद था कि खुफिया जानकारी मिली कि करेटा कार सफेद रंग में कृष्णा पुत्र रवि निवासी दिल्ली अपने 2 अन्य दोस्तो के साथ गाँव भटाना जाफराबाद में किसी व्यक्ति को चरस सप्लाई के लिये आये हुये है जो गाँव भटाना जाफराबाद में सरकारी स्कूल के पास अपनी गाडी करेटा मे नशीला पदार्थ चरस सहित खड़े हैं। अगर फौरी रेड की जाए तो नशीला पदार्थ चरस सहित काबु आ सकता है। जो पुलिस टीम सूचना के आधार पर गाँव भटाना जाफराबाद सरकारी स्कूल के पास पहुंची तो सफेद रंग की करेटा गाडी खडी दिखाई दी। जिसको काबु करके पुलिस टीम ने नाम पता पुछने पर डाईवर सीट पर बैठे लड़के ने अपना नाम इमरान पुत्र जाकिर हुसैन निवासी वजीरावाद दिल्ली बतलाया व साईड वाली सीट पर बैठे लड़के ने अपना नाम बलराम पुत्र राजकर्ण निवासी निरंकारी कॉलोनी दिल्ली बतलाया व पिछली सीट पर बैठे लड़के ने अपना नाम कृष्ण पुत्र रवि निवासी दिल्ली बतलाया जो पुलिस टीम ने कृष्ण, बलराम व इमरान उपरोक्त व गाडी की नियमानुसार तलाशी लेने पर गाडी में पिछली सीट पर बैठे शख्स कृष्ण उपरोक्त के गोद में रखे काले रंग के बैग को खोलकर चैक करने पर बैग के अन्दर 3 पैक्ट बड़े पीले रंग की पोलोथीन में लिपटे व 2 पैक्ट छोटे खाखी रंग की पोलोथीन में लिपटे हुये चरस मिली जिसका पोलोथीन सहित इलैक्ट्रोनिक काटां पर वजन करने पर कुल वजन 1 किलो 670 ग्राम हुआ। इस घटना का मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत थाना मोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
अब क्राइम यूनिट कुण्डली (ANTI NARCOTICS CELL) की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक आशीष ने घटना में संलिप्त तीन आरोपियों कृष्णा पुत्र रवि निवासी क्रिस्चियन कॉलोनी दिल्ली, बलराम पुत्र राजकर्ण निवासी निरंकारी कॉलोनी दिल्ली व इमरान पुत्र मज़ाहिर हुसैन निवासी वजीराबाद दिल्ली को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।