सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। भारतीय जनता पार्टी के सोनीपत से मेयर प्रत्याशी राजीव जैन ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम सोनीपत कार्यालय में पहुंचकर नामांकन पत्र भरा और साथ ही साथ मीडिया के सामने अपने वक्तव्य में बताया कि सोनीपत में विकास के कार्य की गति को रुकने नहीं दिया जाएगा। चाहे मेट्रो प्रोजेक्ट की बात हो, रोडों के नवीनीकरण की बात हो, पानी की सीवरेज की, स्ट्रीट लाइट की, हर समस्या का समाधान समय रहते कर दिया जाएगा। राजीव जैन ने सोनीपत की जनता से अपील करी आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली में भी है और प्रदेश में भी है। राजीव जैन ने सोनीपत की जनता से हाथ जोड़कर अपील करी और कहा आप मुझे अपना आशीर्वाद दे ताकि मैं सोनीपत के जो अधूरे कार्य रह गए हैं उनका पूरा करवा सकूं। इस मौके पर उनके साथ सोनीपत से विधायक निखिल मदान, गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादयान, पूर्व में रहे वाइस चेयरमैन ललित बत्रा, मार्केटिंग कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन संजय वर्मा, और काफी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
सोनीपत मेयर पद प्रत्याशी राजीव जैन ने भरा पर्चा



