सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। नगर निगम सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी कमल दीवान ने कहा कि सोनीपत की जनता ने जो प्यार व आशीर्वाद उनके पिताजी पूर्व विधायक स्वर्गीय देवराज दीवान को दिया है, मुझे उम्मीद है कि उसे भी अधिक प्यार व आशीर्वाद सोनीपत की जनता मुझे देने का काम करेगी। सोनीपत की जनता के विश्वास पर हमेशा खरा उतारूंगा। मैं न कभी गलत करूंगा और न ही गलत करने दूंगा। कांग्रेस प्रत्याशी कमल दिवान व उनकी धर्मपत्नी मेघा दीवान ने हेम नगर, बस स्टैंड, खन्ना कॉलोनी, फैज बाजार, सुदामा नगर, सेक्टर-14, आदर्श नगर, बाबा कॉलोनी, सेक्टर 15, मयूर विहार, चावला कॉलोनी, सुभाष नगर, जैन बाग कॉलोनी, साईं मंदिर सहित अन्य स्थानों पर आयोजित जनसंपर्क अभियान को गति देते हुए क्षेत्रवासियों से वोट रूपी आशीर्वाद की अपील की। क्षेत्रवासियों ने मेयर प्रत्याशी कमल दीवान को भारी बहुमत से विजई करवाने का आश्वासन दिया।
कांग्रेस प्रत्याशी कमल दीवान ने कहा कि भाजपा ने जो प्रत्याशी सोनीपत नगर निगम में उतारा है सोनीपत का प्रत्येक जन उसकी करणी व कथनी के बारे में जानता है। किस तरह उन्होंने 5 साल मंत्री रहकर सोनीपत को पीछे धकेलना का काम किया। दूसरी तरफ उनके पिताजी देवराज दीवान जी दो बार सोनीपत के विधायक रहे। उनके कार्यकाल में सोनीपत में अनेको विकास कार्य हुए, आज भी सोनीपत की जनता के मन में देवराज दीवान जी बसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम सोनीपत की जनता के आशीर्वाद से मेयर बनकर नगर निगम सोनीपत की कायापलट करने का कार्य करेंगे। नगर निगमवासी महसूस करेंगे कि उन्होंने हाथ के निशान वाला बटन दबाकर सही फैसले लिया है। उन्होंने कहा कि मेयर बनते ही शहर की सभी मुख्य समस्याओं को जल्द से जल्द हल करवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्ष में भाजपा सरकार ने नगर निगम सोनीपत की बजट में अनदेखी की है। लेकिन आप सभी के आशीर्वाद से मेयर बनते ही एक विशेष पैकेज बजट का दिलवाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि 2 मार्च को सोनीपत की जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी। 12 मार्च को जो परिणाम आएगा उसमें सोनीपत की जनता मेयर बनेगी। शहर का प्रत्येक कार्य सोनीपत की जनता के मुताबिक होगा, सोनीपत को मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। नगर निगम सोनीपत में जो विकास कार्य अधर में लटके हुए हैं उन विकास कार्यों को सिरे चढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके पिताजी स्वर्गीय देवराज दीवान दो बार सोनीपत के विधायक रहे हैं, जिन्होंने हमेशा सोनीपत के प्रत्येक जन को अपने परिवार का सदस्य समझा था, आज उन्हीं के दिखाई पद चिन्हो पर चलकर दीवान परिवार सोनीपत को एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा। इस दौरान पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, प्रदीप गौतम, अशोक छाबड़ा, अमनदीप शर्मा, दयानंद वाल्मीकि मनोज रिढ़ाऊ, कमल मलिक, संतोष गुलिया, देवेंद्र, पार्षद सुरेंद्र नेयर, पार्षद विजेंद्र मलिक, प्रवीन कुमार, संदीप मलिक, सतबीर निर्माण, सतपाल चौहान,नरेंद्र गोयल, श्रवण कथूरिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
सोनीपत : कांग्रेस महापौर पद प्रत्याशी कमल दीवान ने किया चुनाव प्रचार
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com