Saturday, March 15, 2025
Homeराज्यसोनीपत भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन ने किया जनसंपर्क अभियान

सोनीपत भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन ने किया जनसंपर्क अभियान

सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार व सोनीपत से भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन ने बृहस्पतिवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान आयोजित सभाओं में कहा कि सोनीपत नगर निगम क्षेत्र के विकास का रोडमैप हमारे पास तैयार है। पहले भी पूर्व मंत्री कविता जैन के काल में हमने सोनीपत नगर निगम क्षेत्र के सुनियोजित विकास को लेकर कई कदम उठाएं हैं।

शहर के सौंदर्यीकरण व पार्किंग की सुविधाओं को लेकर अनेक कार्य किए गए और जो काम अधूरे बच गए हैं उसे आम जनता के सहयोग से अब मेयर बनते ही पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सोनीपत नगर निगम सोनीपत मेयर उप चुनाव को लेकर शहर वासियों का उत्साह चरम पर है। सामज का सभी वर्ग आज भाजपा की डबल इंजन सरकार के कामों से संतुष्ट है। उन्होंने भरोसा जताया कि सोनीपत के विकास और प्रगति के इस संकल्प में शहर वासी अपना अमूल्य योगदान देंगे और सोनीपत में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी।

राजीव जैन ने बृहस्पतिवार को शहर के मामा भांजा चौक, कपड़ा मार्केट, पुरखास अड्डा, सोनीपत बार एसोसिएशन, सिद्धार्थ कॉलोनी, मैपस्को, फाजिलपुर शिव मंदिर, ऋषि कॉलोनी एक्सटेंशन ड्रेन नंबर-6 के पास, हिंदू गर्ल्स कॉलेज वाली गली, लाल दरवाजा, ज्ञान नगर सहित विभिन्न जगहों पर सभाओं को संबोधित करते हुए यह बातें कही। इस सभाओं में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने मेयर प्रत्याशी राजीव जैन का फूल मालाओं से अभूतपूर्व स्वागत किया और चुनाव में जीत के लिए अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर राजीव जैन ने कहा कि जनता का यह अटूट विश्वास मुझे और अधिक समर्पित होकर सेवा करने की प्रेरणा देता है।

मेयर प्रत्याशी राजीव जैन ने कहा कि शहर की आबादी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में नगर निगम क्षेत्र के विकास को लेकर आधारभूत संरचनाओं को मजबूत किया जाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सीवर व सफाई के साथ-साथ पार्किंग की समस्याओं से लोगों को निजात दिलवाने के लिए वे पूरे मनोयोग से प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि ड्रेन नंबर-6 को कवर करने का काम चल रहा है, कामी रोड पुल से नाहर सिंह शमशान तक का हिस्सा और कवर करवाने की योजना बनाई जाएगी। कच्चे क्वार्टर मार्केट के सामने ईएसआई अस्पताल को शिफ्ट करके पार्किंग बनवाई जाएगी। इसे इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित भवन में शिफ्ट करवाया जाएगा। इसके अलावा में शहर में कई अन्य स्थानों पर पार्किंग बनवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि शहर के पूर्वी हिस्से में पेयजल सप्लाई के लिए यमुना किनारे जाजल गांव में रैनीवेल योजना में चार कुएं बने थे, लेकिन पिछली गर्मी के मौसम में पेयजल के मारामारी रही इसीलिए कम से कम चार कुएं और बनवाने का प्रयास करेंगे। अमरुत योजना के तहत बाकी बची कॉलोनी में भी सीवर लाइनों का निर्माण तथा पेयजल लाइनों को डालने की योजना सिरे चढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में 6 स्थान पर बिजली के स्टेशन बनाने के लिए पुरानी अनाज मंडी, सुभाष चौक, आईटीआई चौक, गोहाना रोड, मुरथल रोड व बहालगढ़ रोड पर हजार स्क्वायर मीटर प्रति सबस्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध करवा कर 33 केवी के सबस्टेशन बनवाए जाएंगे।

हरियाणा की बेटी रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश वासियों का बढ़ाया मान :

जैन ने हरियाणा की बेटी रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाए जाने पर हार्दिक बधाई दी। साथ ही उन्होंने कैबिनेट मंत्री बने प्रवेश वर्मा सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश वासियों का मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने महिलाओं को सुविधा, सुरक्षा व सम्मान प्रदान किया है। इससे देश की राष्ट्रीय राजधानी के विकास में एक नया अध्याय शुरू होने वाला है। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली की विकास यात्रा को नई ऊर्जा और गति मिलेगी और दिल्ली का सर्वांगीण एवं समग्र विकास होगा। उन्होंने भरोसा जताया कि अब हरियाणा की जनता भी निकाय चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर अपनी मुहर लगाएगी।

इस अवसर पर ललित बत्रा, पूर्व मंत्री कविता जैन, डॉक्टर ओमप्रकाश अत्रे, अशोक अरोड़ा, सुरेश भारद्वाज, अनिल ठक्कर, गौरव भोला, सुरेंद्र मदान, राजवीर सैनी, सुरेंद्र बंसल, सरदार जसविंदर, रामधन शर्मा, नरेंद्र गंगाना, जय भगवन शर्मा, शमशेर सिंह, रघुबीर सिंह, संदीप, डॉक्टर ब्रह्म प्रकाश, श्री निवास, मुकेश सैनी, पाले सैनी, परवीन गोयल, नरेश वर्मा, सोनू गजमोली, संदीप कौशिक सहित सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments