बलरामपुर, कमर खान (वेब वार्ता)। प्रेस क्लब बलरामपुर शाखा तुलसीपुर की वार्षिक बैठक तहसील मुख्यालय स्तर पर की गई। वर्ष 2025 का प्रेस क्लब संगठन शनिवार को स्थानीय एमडीएस रिसॉर्ट लांज में संपन्न हुआ। प्रेस क्लब के संगठन के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला उपाध्यक्ष एन यू मिट्ठू शाह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। श्री शाह ने निवर्तमान अध्यक्ष शुकदेव चौरसिया के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर मौजूद सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए प्रस्ताव पारित किया। चौरसिया ने अपने कमेटी का पुनर्गठन करते हुए रामपाल यादव को तहसील उपाध्यक्ष चुना है वहीं महामंत्री पद पर योगेश कुमार पांडे, कोषाध्यक्ष वसीम राइनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद हसन बास, उपाध्यक्ष शक्ति वर्मा , मुजीब अल्वी शादाब अहमद, सचिव काशी प्रसाद तिवारी पिंटू , प्रदीप मिश्रा ब्लॉगर, अश्वनी कुमार गुप्ता , ऑडिटर शंकर दयाल प्रभारी अनुशासन समिति अनवर अहमद बब्लू तथा कार्यकारिणी सदस्य पद पर मोहम्मद रिजवान व अमरनाथ त्रिपाठी को मनोनीत किया। कार्यक्रम के अंत में महाकुंभ प्रयागराज में श्रद्धालुओं की मृत्यु पर दो मिनट का मौन रख शोक संवेदना प्रकट किया गया एवं ईश्वर से परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।
Trending Now
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com
खबरें और भी