नैनीताल, (वेब वार्ता)। शिल्पकार सभा नैनीताल की रविवार को सभा अध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्रा की अध्यक्षता एवं महामंत्री राजेश लाल के संचालन में आयोजित हुई बैठक में उत्तराखंड सरकार द्वारा पूर्व सैनिक कल्याण निगम यानी उपनल के माध्यम से भर्ती किए गए 20,000 कर्मियों को नियमित करने से पूर्व आरक्षण रोस्टर का पालन सुनिश्चित करने की मांग की है। सभा ने आशंका जताई कि पूर्व में इन भर्तियों में आरक्षण का पालन नहीं किया गया है।
इसके अतिरिक्त सभा ने हाल में राज्य के विद्यालयों में गीता के श्लोकों के पाठ से संबंधित शिक्षा विभाग के आदेश पर भी चिंता व्यक्त की है और इसे संविधान के अनुच्छेद 28(1) का उल्लंघन बताया है। सभा ने यह आदेश वापस लेने व विद्यार्थियों को संविधान पढ़ाए जाने की मांग भी की है। बैठक में सदस्यता अभियान और सभा के कार्यों की समीक्षा भी की गई। बैठक में राजेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार, इंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार, गिरीश चंद्र आर्य, सुरेश चंद्र आदि सदस्य भी मौजूद रहे।