Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

शाहजहांपुर: तलाकशुदा युवती मुस्लिम प्रेमी संग नगदी व जेवर लेकर फरार, मां की तहरीर पर जांच में जुटी पुलिस

शाहजहांपुर/जलालाबाद, राम निवास शर्मा (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद नगर से अंतरधार्मिक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है, जहां एक हिन्दू तलाकशुदा युवती अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ नगदी और लाखों के जेवरात लेकर घर से फरार हो गई है। युवती की मां ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर उसकी बरामदगी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जलालाबाद के एक मोहल्ले की एक तलाकशुदा युवती, जो अपने मायके में रह रही थी, दिनांक 24 जुलाई 2025 को घर से यह कहकर निकली कि वह शाहजहांपुर रोड पर कांवड़ यात्रा देखने जा रही है। परिजनों का आरोप है कि वह वहां से सलीम पुत्र साबिर, निवासी जलालाबाद, के साथ फरार हो गई।

युवती की मां द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, उनकी बेटी सलीम द्वारा लुभाए जाने पर उसके साथ एक लाख रुपये की नगदी और करीब दो लाख रुपये के जेवरात लेकर चली गई। जब परिजन सलीम के घर पहुंचे और बेटी को वापस लाने की कोशिश की, तो सलीम के भाई ने 26 जुलाई को परिजनों को धमकी दी।

पुलिस जांच में जुटी, मामला संवेदनशील

थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। युवती शादीशुदा थी और तलाक के बाद अपने मायके में रह रही थी। परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है।

सांप्रदायिक रंग की आशंका, पुलिस अलर्ट

चूंकि मामला अंतरधार्मिक संबंधों से जुड़ा है, इसलिए इसे लेकर स्थानीय स्तर पर संवेदनशीलता देखी जा रही है। पुलिस ने किसी भी प्रकार की अफवाह या तनाव को रोकने के लिए चौकसी बढ़ा दी है। सामाजिक संगठनों और मीडिया से संयम बरतने की अपील की गई है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles