Sunday, March 23, 2025
Homeराज्यसीवर समस्या और अस्पताल का विकास मेरी प्राथमिकता : जुबैर अहमद

सीवर समस्या और अस्पताल का विकास मेरी प्राथमिकता : जुबैर अहमद

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दिल्ली में भाजपा की सरकार शपथ ले चुकी है वहीं दिल्ली की हकुमत पर एक दशक से काबिज रही आप आदमी पार्टी के हाथों से खिसककर अब विपक्ष में भूमिका निभाने की बन चुकी है। विधायकों के लिए दिल्ली सत्ता पर काम करने के लिए कई अहम मुद्दे ऐसे हैं जिन पर काम करने की आवश्यकता है। ऐसे ही मुद्दे और अपनी योजनाओं के बाबत सीलमपुर विधानसभा से निर्वाचित विधायक चौधरी जुबैर अहमद ने अपना एजेंडा बताया। गौरतलब है कि 2020 में आप की प्रचंड लहर के बीच भाजपा की मात्र 8 सीटें ही दिल्ली की झोली में आई, उस समय सीलम पुर विधानसभा में अब्दुल एहमान आप पार्टी 72694 वोटो जीत कर विधायक बने। कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे चौधरी मतीन अहमद के पुत्र जुबैर अहमद ने पिता की भांति राजनीतिक सफर में शुरू से प्रभावपूर्ण छवि बनाई, जिसके चलते जनता का अपार प्यार उनकी झोली में बरसता रहा और उनके प्रभाव को आप ने लपकने में जरा भी देर नहीं लगाई और जुबैर अहमद आप के हो गए। नतीजन सीट जीतने की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए आप ने उन्हें प्रत्याशी बनाया और नतीजा भी प्रचंड बहुमत का निकला। एक तरफा मुकाबले में भाजपा के प्रत्याशी अनिल गौड को 59.21 फीसदी 79009 मत लेते हुए कुल 42477 वोटो से हराया। इनकी जीत दिल्ली में चर्चा का विषय बन चुकी है। भाजपा की प्रचंड जीत के डंके में जुबैर अहमद की गूंज भी सुनी जा सकती है। विधायक बनने के बाद चौधरी जुबैर अहमद ने बातचीत में कहा कि मेरी प्राथमिकता क्षेत्र के विकास के लिए रहेगी। यहां की जनता का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ, जिसकी बदौलत आज मैं जनप्रतिनिधि के रूप में आया हूं। यह जनता का प्यार ही है जिन्होंने मुझे भारी मतों से विजय दिलाई, सच कहूं तो यह मेरी नहीं जनता की जीत है। जनता ने मुझे जांचा परखा हुआ था, जनता को मेरी कार्यशैली पर पूर्ण भरोसा था। बात करें क्षेत्र के बारे में तो यहां सबसे बड़ा मुद्दा सफाई व्यवस्थता का है जिस ओर ज्यादा करने की जरूरत है। हमारे इलाके में जगप्रवेश अस्पताल आता है इसकी दयनीय स्थिति हो चुकी है अस्पताल का बहुत बुरा हाल है मशीन खराब, टूट फूट, गंदगी बदहाली जैसी समस्याओं में अस्पताल जकड़ा हुआ है मेरी प्राथमिकता अस्पताल और क्षेत्र में सीवर समस्या हल के लिए रहेगी, जिससे इसे जल्द से जल्द बेहतर किया जा सके। इसके अलावा क्षेत्र में सड़के, सफाई, बदहाल, पार्क, डार्क स्पॉट, आदि पर काम किए जाने का एजेंडा मेरी प्राथमिकता में शामिल है। जनता सीधे तौर पर मुझ तक अपनी बात रख सकती है। मेरा आगामी एक वर्षीय एजेंडा है जिसमें मुझे काफी अहम कार्य करने का संकल्प लेकर शुरू करूंगा। जुबैर अहमद बताते है कि क्षेत्र में स्थित जग प्रवेश अस्पताल का सुधार और सीवर समस्या का हल मेरी प्राथमिकता है। जिसके जीर्णोद्धार के लिए सरकार से हर संभव मदद ली जाएगी। सीलम पुर से घोंडा जाने वाली सड़क की स्थिति को दुरुस्त किया जाएगा। यह सड़क पिछले कई वर्षों से बदहाल पड़ी हुई है। इसके अलावा हमारे यहां पर सीवर की बहुत गंभीर समस्या है इसका हल हर हाल में पहले साल में निकाल लिया जाएगा। प्लान बनाकर इन कार्यों को करने का मेरा संकल्प है जिनके कार्य करना मेरी प्राथमिकता है। पार्षदों को साथ लेकर सफाई सिस्टम सुधरने की मुहिम चालू होगी जिसकी पहल मैं खुद करूंगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments