Monday, November 24, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

नोएडा के एक नामी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, प्रिंसिपल ने अभिभावकों को बताया, मचा हड़कंप

नोएडा, (वेब वार्ता)। एनसीआर के स्कूलों में धमकी भरे मेल मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 7 फरवरी की सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को ऐसी ही धमकी मिली। इनमें नोएडा का एक नामी स्कूल भी था। जिसके बाद स्कूल की तरफ से आज के लिए सभी बच्चों की छुट्टी कर दी गई और अभिभावकों को सूचना दी गई। जिसके बाद अभिभावक काफी परेशान हो गए।

दरअसल, आज सुबह शिव नादर स्कूल की तरफ से एक नोटिस सभी अभिभावकों को भेजा गया। यह स्कूल की प्रिंसिपल ने भेजा था, जिसमें लिखा था कि “प्रिय माता-पिता, यह साझा करना है कि हमें परिसर में छात्रों की सुरक्षा के लिए खतरा मिला है। इसलिए हम सभी के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक अभियान पूरा करने के लिए शुक्रवार, 7 फरवरी, 2025 को परिसर को बंद कर रहे हैं। कृपया इसमें हमारा सहयोग करने के लिए अपने बच्चे को घर पर रखें। जो लोग पहले ही बसों में चढ़ चुके हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से घर वापस भेज दिया जाएगा। नमस्कार, अंजू सोनी, प्रिंसिपल, शिव नादर स्कूल, नोएडा।”

इस नोट के मिलते ही अभिभावकों में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि तब तक बच्चे स्कूल के लिए निकल चुके थे। इसके बाद पुलिस की तरफ से भी बयान जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि शिव नादर स्कूल में स्पैम मेल द्वारा बॉम्ब थ्रेट प्राप्त होने पर तत्काल थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस टीम, बॉम्ब स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड, बीडीडीएस टीम से सभी जगह चेकिंग कराई जा रही है। पुलिस उच्चाधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं। साइबर टीम द्वारा ई-मेल के संबंध में जांच की जा रही है। जनता से अनुरोध है कि वो अफवाह पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें।

गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही नोएडा के चार स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच की और एक नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। फिलहाल स्कूलों में लगातार मिल रही बम की धमकी रुकने का नाम नहीं ले रही है, चाहे वह दिल्ली हो या फिर नोएडा।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles