Tuesday, December 23, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

“शिक्षित राष्ट्र का सपना कुचलने नहीं देंगे”: हरदोई में बोले आप जिलाध्यक्ष आशुतोष पाठक

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशुतोष पाठक ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार डबल इंजन की नहीं बल्कि ढपोरशंखों की सरकार बन चुकी है, जो शासकीय विद्यालयों को बंद कर शिक्षा के अधिकार से वंचित करने का प्रयास कर रही है।

“स्कूल बचाओ, शंख बजाओ” अभियान का आयोजन

‘आप’ के प्रदेश कार्यालय के निर्देशानुसार, हरदोई के ग्राम पंचायत माधोपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय कठईया में एक प्रतीकात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ थाली और शंख बजाकर विरोध दर्ज कराया गया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष आशुतोष पाठक ने कहा,

“इस विद्यालय में 30 से अधिक बच्चे पढ़ते थे। अब यह बंद कर दिया गया है, जिससे बच्चों का भविष्य अंधेरे में धकेला जा रहा है। जबकि दूसरी ओर शराब के ठेकों को धड़ल्ले से अनुमति दी जा रही है।”

बच्चों को अनपढ़ नहीं रहने देंगे: आशुतोष पाठक

अपने भाषण में उन्होंने कहा कि

“हम न तो हरदोई के किसी बच्चे को अनपढ़ रहने देंगे और न ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के ‘शिक्षित राष्ट्र’ के सपने को कुचलने देंगे।”

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा को मूल अधिकार मानती है और इसका हनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कार्यक्रम में कई कार्यकर्ता हुए शामिल

इस अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता शुभम श्रीवास्तव, अमित कुशवाहा, रोशन मियां, अजय सिंह, अमित श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता ने भी बंद विद्यालय पर चिंता जताई और इसे फिर से शुरू कराने की मांग की।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles