Tuesday, October 21, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

महाकुंभ में राष्ट्रीय खादी प्रदर्शनी में रिकॉर्ड 9 करोड़ की बिक्री

प्रयागराज, (वेब वार्ता)। खादी और ग्रामोद्योग आयोग, वाराणसी मंडल द्वारा महाकुंभ के अवसर पर “खादी उत्सव – राष्ट्रीय प्रदर्शनी” का आयोजन किया गया था। यह प्रदर्शनी परेड ग्राउंड, एम.जी. मार्ग, सेक्टर-1, प्रयागराज में आयोजित हुई, जहां देश के 21 राज्यों की खादी और ग्रामोद्योग संस्थाओं ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया।
खादी वस्त्रों का अभूतपूर्व संगम
इस प्रदर्शनी में नागालैंड, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र आदि राज्यों के खादी परिधानों और ग्रामोद्योग उत्पादों की झलक देखने को मिली। विशेष रूप से खादी फैशन शो का प्रभाव बिक्री में वृद्धि के रूप में देखा गया।
प्रयागराज के स्थानीय लोग, कल्पवासी और श्रद्धालु आकर्षक प्रिंटिंग, डाईंग और आधुनिक डिजाइनों से सजे खादी वस्त्रों की जमकर सराहना करते दिखे। उड़ीसा की सूती साड़ियां, असम की एरी-मूगा सिल्क, स्वराज्य आश्रम की नई डिज़ाइनर शर्ट्स और शूट्स युवाओं को खासतौर पर आकर्षित करती रहीं। इस वर्ष युवा वर्ग द्वारा खादी की खरीद में दोगुनी वृद्धि देखी गई।
बिक्री ने बनाया नया कीर्तिमान
प्रदर्शनी में 9 करोड़ रुपये से अधिक की खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री दर्ज की गई। राजस्थान के नमकीन-पापड़, प्रतापगढ़ के आंवला उत्पाद और वाराणसी के अचार को भी खूब पसंद किया गया, जिससे बिक्री में और बढ़ोतरी हुई।
प्रदर्शनी में विशेष स्वच्छता व्यवस्था का ध्यान रखा गया, जिससे ग्राहकों को एक साफ-सुथरा वातावरण मिला। प्रयागराज की श्रीमती केशरी ने बंगाल की सिल्क साड़ी खरीदी और प्रदर्शनी की सराहना की। विभिन्न देशों से आए विदेशी पर्यटक भी भारतीय खादी और हस्तशिल्प उत्पादों की खरीदारी करते नजर आए।
बिक्री का नया रिकॉर्ड बना
खादी और ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक, डॉ. नितेश धवन ने बताया कि इस प्रदर्शनी को कल्पवासियों, साधु-महात्माओं, श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों का अपार समर्थन मिला। मौजूदा बिक्री पहले ही निर्धारित लक्ष्य को पार कर चुकी थी, और 26 फरवरी 2025 तक इसने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।
इससे विभिन्न राज्यों के ग्रामीण कारीगरों और बुनकरों को आर्थिक मजबूती मिली, जिससे उनके रोजगार और आजीविका को बढ़ावा मिला। प्रदर्शनी में शामिल सभी स्टॉल संचालक उत्कृष्ट बिक्री से बेहद प्रसन्न नजर आए।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles