सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। नगर निगम के नव निर्वाचित मेयर राजीव जैन पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय स्पथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने के बाद विधिवत महापौर बन गए हैं। शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली, स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल तथा ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने मंच पर बधाई दी। राजीव जैन बुधवार को 10 बजे नगर निगम में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
मंगलवार को शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजीव जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहली बार राज्य स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करके ट्रिप्पल इंजन की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली जनता का मान सम्मान किया है। उन्होंने बताया कि वह निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर सोनीपत के अधूरे पड़े प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे और विकास का खाका तैयार करेंगे।
राजीव जैन ने कहा कि वह लगातार जनता के बीच रहकर उनके सुझावों के आधार पर पार्षदों एवं कर्मचारियों के सहयोग से स्वच्छ, सुंदर, समृद्ध एवं शिक्षित सोनीपत बनाने का प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनता की समस्याओं के निवारण के लिए शुरू किया गया इ-समाधान पोर्टल निगमों की कार्य प्रणाली में सुधार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।