राजगढ़, (वेब वार्ता)। राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर तीन दिन पहले व्यापारी के घर पर पत्थर व लाठी-डंडों से हमला करने के मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल दाखिल किया गया।
थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने शनिवार को बताया कि 26 फरवरी को कस्बा राजगढ़ में रहने वाली रामबाबू की पत्नी ने शिकायत दर्ज की, महिला से मोबाइल पर बात करने की बात पर अज्ञात लोगों ने पत्थर व डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 170, 126, 135 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर कैलाश (23)पुत्र भारमल तंवर, गुड्डू (31)पुत्र परताजी तंवर, मांगीलाल(35)पुत्र रेलाल तंवर, भारमल (53)पुत्र शालकराम तंवर और रामबाबू(30)पुत्र भारमल तंवर निवासी रघुनाथपुरा राजगढ़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेजा। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती, प्रआर.नरेन्द्र सैनी, वीरेन्द्र यादव, आर.विक्रम, देवेन्द्र भिलाला सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।