Saturday, October 18, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

जनता का चुनाव आयोग और सरकार मे विश्वास नही : राकेश सौदा

सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। कल सम्पन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव मे कम मत प्रतिशत पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सौदा ने कहा कि बार – बार चुनाव प्रक्रिया और इलैक्ट्रानिक्स वोटिंग मशीन की विश्वसनियता पर उठ रहे सवालों के कारण जनता का चुनाव आयोग और सरकार की निष्ठा पर विश्वास खत्म हो चुका है। जिसका ताजा उदाहरण कल सम्पन्न हुए हरियाणा स्थानीय निकाय चुनाव है। जिस प्रकार से कल जनता मे चुनाव के प्रति उदासीनता दिखाई दी, ऐसा भारतीय लोकतन्त्र के इतिहास मे पहली बार हुआ है। इस तरह से जनता का चुनाव से दूर भागना भारतीय लोकतन्त्र के लिए खतरे की घंटी है और इस सब का कारण सिर्फ चुनाव आयोग और सरकार है। क्योंकि ये जनता को ये विश्वास दिलाने मे नाकाम रहे कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष है। कल लोगों द्वारा यह कहना कि वोट दो या ना दो जितेगी बीजेपी ही । यह स्पष्ट संकेत है कि सरकार और चुनाव आयोग द्वारा कुछ तो ऐसा गलत किया गया है जिसकी वजह से देश और प्रदेश की जनता का देश की इस लोकतान्त्रिक व्यवस्था से विश्वास उठ गया है। ऐसा होना एक तरह से भारतीय लोकतान्त्रिक व्यवस्था मे एक काले अध्याय के रूप मे जाना जाएगा। इतना मत प्रतिशत गिरना एक तरह से चुनाव आयोग और सरकार की साख गिरने के समान है। अभी भी समय है कि सरकार और चुनाव आयोग को सचेत हो जाना चाहिए और देश की लोकतान्त्रिक संस्थाओं की विश्वसनियता बनाए रखने के लिए मजबूत और उचित कदम उठाए जाने चाहिए वरना देश की जनता ज्यादा समय तक ये सब सहन नहीं करेगी। अब जरूरत है कि सरकार सभी विपक्षी दलों को विश्वास मे लेकर देश की जनता की इच्छानुसार चुनाव प्रक्रिया मे मूल भूत बदलाव करें ताकि जनता का लोकतान्त्रिक व्यवस्था और संस्थाओं मे विश्वास बना रहे और जितने भी केस चुनाव प्रक्रिया संबंधि न्यायालयों मे लम्बित है उन सब का जल्दी से जल्दी निवारण कराए। देश के सभी विपक्षी दलों को भी इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए देश भर मे जन आन्दोलनों को तेज करना चाहिए और सरकार और जनता को इस सम्बन्ध मे जागरूक करना चाहिए।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles