हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि 18 फरवरी 2025 को अपरान्ह 03 बजे अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में समाज कल्याण व समाज कल्याण विकास, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, महिला कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास और सांय 06 बजे डूडा, नगर विकास व जल निगम नगरीय की बैठक स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में आहूत की गयी है।
डीएम ने बताया कि इसी तरह 20 फरवरी को अपरान्ह 04 से 05 बजे तक पशुधन एवं 05 से 06 बजे तक जल निगम ग्रामीण की बैठक, 21 फरवरी को सायं 30 बजे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (जिला स्वास्थ्य समिति/डीजीआरसी), चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथी (जिला आयुष समिति) तथा 5.30 बजे माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास की बैठक, 25 फरवरी को अपरान्ह 03 बजे वन विभाग (जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति जिला वृक्षा रोपण समिति), वाणिज्य कर (जीएसटी जिला व व्यापार बन्धु) तथा श्रम विभाग (जिला श्रम बन्धु) की बैठक और 19 एवं 27 फरवरी 2025 को अपरान्ह 04 बजे ग्राम विकास, पंचायती राज, नियोजन (कार्यक्र एवं क्रियान्वयन विभाग) की बैठक स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में आहूत की जायेगी। उन्होने समस्त संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपनी विभागीय बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर अद्यतन सूचनाओं सहित स्वयं प्रतिभाग करें।
अपनी विभागीय बैठक में अद्यतन सूचनाओं सहित स्वयं प्रतिभाग करें : जिलाधिकारी







