टोंक, (वेब वार्ता)। टोंक में सदर पुलिस थाना इलाके के अरनिया तिवाड़ी गांव में बाड़े के विवाद को लेकर विवाद हो गया, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सआदत अस्पताल पहुंचाया। उधर घायलों का कहना है कि तीन पहले ही सदर पुलिस थाने को लिखित में शिकायत दी थी कि आरोपी जानलेवा हमला कर सकते हैं लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। झगड़े में घायल महिला ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि तलवारों, कुल्हाड़ी और लाठियों हमला करने आए आरोपियों के बारे में पुलिस को फोन करने के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची और हमें खुद एम्बुलेंस से अस्पताल आना पड़ा। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। इस संबंध में घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर साफ नजर आ रहे हैं।
Trending Now
बाड़े के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में महिलाओं समेत 6 घायल, पीड़ितों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com
खबरें और भी