सोनीपत, (राजेश आहूजा)। देश की आज़ादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में उत्साह और गर्व के साथ मनाया जाता है। इसी क्रम में हरियाणा के सोनीपत जिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियाँ जोरों पर हैं। मुख्य कार्यक्रम आगामी 15 अगस्त को पुलिस लाइन, सोनीपत में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल का शुभारंभ जिले के एक प्रतिष्ठित स्कूल में किया गया।
इस रिहर्सल कार्यक्रम में सोनीपत जिले के 9 स्कूलों के लगभग 900 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्कूली बच्चों में देशभक्ति की भावना देखते ही बनती है, जो अपने शानदार प्रदर्शन से स्वतंत्रता दिवस समारोह को और भव्य बनाने के लिए निरंतर अभ्यास कर रहे हैं।
देशभक्ति की धुन पर थिरके कदम, भावनाओं में बंधे विद्यार्थी
रिहर्सल में बच्चों ने सामूहिक गान, सामूहिक नृत्य, हरियाणा की लोक संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियां, देशभक्ति फ्यूज़न डांस, और “कम्युनिटी सोनीपत” थीम पर प्रस्तुति की तैयारी की। यह कार्यक्रम केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि आज़ादी के प्रति नमन और नव पीढ़ी में देशभक्ति की चेतना जाग्रत करने का माध्यम भी बन रहा है।
इस आयोजन की खास बात यह है कि छात्र न केवल पारंपरिक देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देंगे, बल्कि हरियाणवी संस्कृति और आधुनिक फ्यूज़न को भी एक मंच पर प्रस्तुत करेंगे, जो राज्य और राष्ट्र के गौरव का प्रतीक बनेगा।
रिहर्सल की तिथि और स्थान
7 व 8 अगस्त: एस.एम. हिंदू स्कूल, सोनीपत में सांस्कृतिक रिहर्सल
12 व 13 अगस्त: पुलिस लाइन, सोनीपत में अंतिम रिहर्सल
13 अगस्त: सभी प्रतिभागी पूर्ण गणवेश (फुल ड्रेस) में अंतिम अभ्यास करेंगे
शिक्षा और प्रशासन के अधिकारी भी रहे उपस्थित
रिहर्सल कार्यक्रम के दौरान डीआईपीआरओ राकेश गौतम और डीपीसी सुजाता खत्री उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व विकास और देशप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर सभी भाग लेने वाले स्कूलों के शिक्षकगण भी मौजूद रहे, जिन्होंने छात्रों के साथ समर्पण भाव से कार्य किया।