Wednesday, January 7, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

सोनीपत: NH-44 पर जाट जोशी में बनेगा नया बस स्टैंड, विधायक निखिल मदान ने DIMTS को दिए डिजाइनिंग निर्देश—200-250 बसों की क्षमता

सोनीपत, रजनीकांत चौधरी | वेब वार्ता

सोनीपत में यातायात और यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। सोमवार को विधायक निखिल मदान ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जाट जोशी गांव की जमीन का दौरा किया, जहां 9.33 एकड़ भूमि पर नया बस स्टैंड बनेगा। इस दौरान रोडवेज डिपो जीएम संजय कुमार और DIMTS (Delhi Integrated Multi Modal Transit System) के अधिकारी अभिमन्यु सिंह मौजूद रहे।

विधायक निखिल मदान ने बताया कि DIMTS एजेंसी नए बस स्टैंड की पूरी डिजाइनिंग और निर्माण का खाका तैयार करेगी। इसके बाद PPP मोड पर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर निर्माण एजेंसी को कार्य आवंटित किया जाएगा। आज DIMTS को डिजाइनिंग संबंधी जरूरी सुझाव और निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही डिजाइन तैयार होगा।

नए बस स्टैंड की प्रमुख सुविधाएं

  • क्षमता: 200 से 250 बसों का संचालन।
  • यात्री सुविधाएं: विश्राम कक्ष।
  • इलेक्ट्रिक बसें: चार्जिंग स्टेशन।
  • पार्किंग: दुपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए।
  • व्यावसायिक क्षेत्र: अन्य गतिविधियों के लिए जगह।

विधायक ने रोडवेज जीएम संजय कुमार को निर्देश दिए कि बस स्टैंड के सामने NH-44 पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए, ताकि दुर्घटनाएं रोकी जा सकें। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मंजूरी ली जाए और काम शुरू किया जाए। व्यावसायिक गतिविधियों के लिए भी जगह आवंटित की जाएगी।

कार्यक्रम में मोहित राणा, कुलदीप वत्स आदि उपस्थित रहे।

यह बस स्टैंड सोनीपत की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा और यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा। निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: सोनीपत: समाधान शिविर में 16 शिकायतें प्राप्त, उपायुक्त सुशील सारवान ने शीघ्र निस्तारण के सख्त निर्देश दिए

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles