सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। हरियाणा के सोनीपत जिले में थाना कुंडली पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह हत्या चाकुओं से गोदकर और पत्थर से कुचलकर की गई थी। मृतक की पहचान कुलदीप पुत्र बलवान सिंह निवासी अकबरपुर बारोटा के रूप में हुई है।
घटना की सूचना तब मिली जब शिकायतकर्ता आशीष पुत्र सुरेंद्र निवासी गांव छतेहरा सोनीपत, अपने खेतों की तरफ गया। उसने देखा कि खेत के किनारे रास्ते पर एक व्यक्ति की लाश औंधे मुंह पड़ी है, और सिर, मुंह व शरीर के अन्य भागों में कीड़े पड़ चुके हैं। शव को देखकर अनुमान लगाया गया कि हत्या 2-3 दिन पूर्व की गई है।
पुलिस को सूचना मिलते ही थाना कुंडली की टीम घटनास्थल पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। रिपोर्ट में सामने आया कि मौत का कारण चाकुओं से हमला और सिर पर पत्थर से प्रहार है, जिसके आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक ममता सिंह के निर्देशन में थाना कुंडली के उप निरीक्षक जितेंद्र के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच के बाद आरोपियों की पहचान की। हत्या में शामिल दोनों आरोपी — सुमित उर्फ सुजल पुत्र विनोद व जसविंद्र उर्फ जस्सी पुत्र सतीश, दोनों निवासी अकबरपुर बारोटा — को गिरफ्तार कर लिया गया है।
न्यायालय के आदेश अनुसार, दोनों आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जहां पूछताछ के दौरान हत्या के कारणों व हथियारों की बरामदगी पर फोकस किया जा रहा है। पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहराई से जांच कर रही है।



